खिलाड़ियों ने चलाया स्वच्छता अभियान

खिलाड़ियों ने चलाया स्वच्छता अभियान पूर्णिया. जिला स्कूल मैदान के स्टेडियम में क्रिकेटरों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया. खिलाड़ियों ने मैदान के कोने-कोने की सफाई की. साथ ही लोगों से भी स्वच्छता कायम रखने की अपील की. वहीं जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव हरि ओम झा, उपाध्यक्ष मो मंजर अली, कोषाध्यक्ष शिवाशीष चक्रवर्ती, एसएस सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2015 6:39 PM

खिलाड़ियों ने चलाया स्वच्छता अभियान पूर्णिया. जिला स्कूल मैदान के स्टेडियम में क्रिकेटरों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया. खिलाड़ियों ने मैदान के कोने-कोने की सफाई की. साथ ही लोगों से भी स्वच्छता कायम रखने की अपील की. वहीं जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव हरि ओम झा, उपाध्यक्ष मो मंजर अली, कोषाध्यक्ष शिवाशीष चक्रवर्ती, एसएस सिंह गड्डू व अजय कुमार सिन्हा ने जिलाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी से जिला स्कूल मैदान अथवा स्टेडियम आवंटित करने वालों को उपयोग के बाद सफाई कराने का निर्देश देने की अपील की. डीसीए के सदस्यों ने कहा कि मैदान का आवंटन प्राप्त कर उसका उपयोग करने वाले लोग इसे गंदी हालत में छोड़ देते हैं. इससे मैदान का खेल के लिए उपयोग संभव नहीं हो पाता है. साथ ही मैदान फर फैली गंदगी कई प्रकार के रोगों को भी बढ़ावा दे सकती है. सदस्यों ने कहा कि इस लापरवाही से युवा खिलाड़ियों को काफी नुकसान हो रहा है. उन्होंने नगर निगम की ओर से मैदान में कीटनाशक का छिड़काव कराने की भी मांग की. मौके पर काफी संख्या में खिलाड़ी मौजूद थे. फोटो : 13 पूर्णिया 14परिचय : मैदान की सफाई करते खिलाड़ी

Next Article

Exit mobile version