11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलश स्थापन के साथ आरंभ हुई मां दुर्गा की पूजा

कलश स्थापन के साथ आरंभ हुई मां दुर्गा की पूजा श्रीनगर. मंगलवार को श्रीनगर पुरानी बाजार स्थित मां दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना के साथ पूजा अर्चना प्रारंभ हो गयी. हर तरफ मां दुर्गा की भक्ति गीतों से क्षेत्र गुंजायमान है. मंदिर समिति अध्यक्ष शकत्यानंद सिंह ने बताया कि श्रीनगर पुरानी बाजार मां दुर्गा मंदिर […]

कलश स्थापन के साथ आरंभ हुई मां दुर्गा की पूजा श्रीनगर. मंगलवार को श्रीनगर पुरानी बाजार स्थित मां दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना के साथ पूजा अर्चना प्रारंभ हो गयी. हर तरफ मां दुर्गा की भक्ति गीतों से क्षेत्र गुंजायमान है. मंदिर समिति अध्यक्ष शकत्यानंद सिंह ने बताया कि श्रीनगर पुरानी बाजार मां दुर्गा मंदिर 200 वर्ष पुरानी है. मंदिर की स्थापना सूबे के पूर्व शिक्षा मंत्री कुमार गंगानंद सिंह के पूर्वजों ने की थी. बताया कि बनैली, श्रीनगर तथा चंपानगर स्टेट में बनी दुर्गा मंदिर की स्थापना एक ही वंश द्वारा किया गया. तीनों मंदिल एक ही काल में बनाये गये थे और यहां पूजा-अर्चना से लेकर अन्य विधान भी एक ही समय पर किये जाते हैं. मंदिरों में बली प्रथा भी एक साथ होती है. शकत्यानंद उर्फ राजा जी ने बताया कि मां दुर्गा के प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सप्तमी की पूजा 20 अक्टूबर को होगी. जबकि छाग बली नवमी के दिन दी जायेगी. मंगलवार को छग बली देकर मंदिर में कलश स्थापित किया गया. शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन मां शैल पुत्री की पूजा की गयी. पंडित बैद्यनाथ झा ने बताया कि कलश स्थापना के पूर्व यहां छाग बली देने की प्रथा है. साथ ही गंगाजल से कलश स्थल को पवित्र किया गया. कलश के पास सात तरह की मिट्टी सात तरह की हरि पट्टियां से सजा कर अनाज व जौ बोये गये. नवरात्र मेला को लेकर भी पूजा समितियों द्वारा तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. फोटो: 13 पूर्णिया 17,18परिचय: 17-श्रीनगर दुर्गा मंदिर 18-पंडित बैद्यनाथ झा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें