profilePicture

बच्चों व महिलाओं को साबुन से हाथ धोने का दिया प्रशिक्षण

भवानीपुर : प्रखंड के सभी 138 आंगनबाड़ी केंद्रों में वीएचएसएनडी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों एवं महिलाओं को साबुन से हाथ धोने का प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम में खाना खाने से पहले एवं शौच के बाद हाथ धोने की आवश्यकता पर बल दिया गया. मौके पर पर्यवेक्षिकाओं ने पोषाहार वितरण करने का निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 3:39 AM

भवानीपुर : प्रखंड के सभी 138 आंगनबाड़ी केंद्रों में वीएचएसएनडी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों एवं महिलाओं को साबुन से हाथ धोने का प्रशिक्षण दिया गया.

कार्यक्रम में खाना खाने से पहले एवं शौच के बाद हाथ धोने की आवश्यकता पर बल दिया गया. मौके पर पर्यवेक्षिकाओं ने पोषाहार वितरण करने का निर्देश भी दिया. कार्यक्रम में पर्यवेक्षिका वीणा कुमारी झा,लक्ष्मी कुमारी,रेखा कुमारी,बनिता कुमारी शामिल थी.

डगरुआ प्रतिनिधि के अनुसार, मध्य विद्यालय दनसार के प्रांगण में हस्त प्रक्षालन दिवस पर स्वच्छता एवं साफ सफाई को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया.
इससे में डीपीओ नंद किशोर साह एवं सीडीपीओ रजनी गुप्ता संयुक्त रुप से भाग लिया. वहीं दूसरी ओर आगामी पांच नवंबर को मतदान करने की अपील की. जीविका के डीपीएम उमा शंकर भगत,बी टास्ट के डीपीओ सौरभ तिवारी, प्रियांशु श्रेष्ठा,रविशंकर ,सुमीत कुमार,मोनिका रानी, सोनी कुमारी,कंचन देवी सहित कई कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version