अंतिम चरण में दुर्गापूजा मेला की तैयारी

अंतिम चरण में दुर्गापूजा मेला की तैयारी अमौर. प्रखंड क्षेत्र में 13 जगहों पर दुर्गापूजा का आयोजन होता है. मौके पर जगह-जगह भव्य मेले का भी आयोजन होता है. इस बार क्षेत्र में शिव दुर्गा मंदिर अमौर, दुर्गा मंदिर धुरपेली, दुर्गा मंदिर मछहटा, दुर्गा मंदिर खाड़ी महीनगांव, दुर्गा मंदिर खमेला, दुर्गा मंदिर इस्लामपुर, दुर्गा मंदिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 7:39 PM

अंतिम चरण में दुर्गापूजा मेला की तैयारी अमौर. प्रखंड क्षेत्र में 13 जगहों पर दुर्गापूजा का आयोजन होता है. मौके पर जगह-जगह भव्य मेले का भी आयोजन होता है. इस बार क्षेत्र में शिव दुर्गा मंदिर अमौर, दुर्गा मंदिर धुरपेली, दुर्गा मंदिर मछहटा, दुर्गा मंदिर खाड़ी महीनगांव, दुर्गा मंदिर खमेला, दुर्गा मंदिर इस्लामपुर, दुर्गा मंदिर पोठिया, शिव दुर्गा मंदिर विष्णुपुर, दुर्गा मंदिर दुलालगंज, दुर्गा मंदिर दलमालपुर, दुर्गा मंदिर मोहम्मदपुर, दुर्गा मंदिर बसहा एवं शिव दुर्गा मंदिर नितेंदर में भव्य पूजा के साथ-साथ मेले का भी आयोजन किया जा रहा है. जहां मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के आधुनिक झूले, जादूघर, मौत का कुआं सहित खिलौने, कपड़े, फर्नीचर एवं मिट्टी के बर्तन की दुकानें सजेगी. वहीं इडली, चाट, मिठाईयां सहित अनेक प्रकार के नाश्ते के दुकानें लगाने की तैयारी प्रारंभ हो चुकी है. फोटो:-17 पूर्णिया 20परिचय:- दुर्गा मंदिर

Next Article

Exit mobile version