19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मक्का बीज की वसूली जा रही है मनमानी कीमत!

मक्का बीज की वसूली जा रही है मनमानी कीमत! पूर्णिया. जिले के किसान रबी मक्का की खेती में दिन रात जुटे हैं. खास कर ऊंची भूमि में खेती की तैयारी अंतिम चरण में है. खेतों की जुताई का काम लगभग पूरा हो चुका है. अब किसान खाद-बीज की खरीददारी में जुट गये हैं. कई किसानों […]

मक्का बीज की वसूली जा रही है मनमानी कीमत! पूर्णिया. जिले के किसान रबी मक्का की खेती में दिन रात जुटे हैं. खास कर ऊंची भूमि में खेती की तैयारी अंतिम चरण में है. खेतों की जुताई का काम लगभग पूरा हो चुका है. अब किसान खाद-बीज की खरीददारी में जुट गये हैं. कई किसानों ने बताया कि बीज की बिक्री में विक्रेताओं की मनमानी प्रारंभ है और प्रत्येक पॉकेट बीज पर तीन सौ से चार सौ अधिक रुपये विक्रेताओं की ओर से वसूला जा रहा है. वनभाग के किसान मतीन आलम एवं शमशाद उर्फ मुन्ना, बड़ी चातर कटिहार के अनिल सिन्हा एवं फुलवरिया के दिलीप कुमार सिन्हा ने बताया कि पूर्णिया मुख्यालय के बाजार सहित गुलाबबाग के खाद-बीज विक्रेताओं की ओर से मक्का बीज के प्रति पैकेट की कीमत प्रिंटेड कीमत से तीन-चार सौ तक अधिक मांगी जा रही है. भूमि की तैयारी लगभग पूर्णवनभाग के किसान मतीन आलम एवं शमशाद आलम उर्फ मुन्ना ने बताया कि केनगर प्रखंड क्षेत्र में रबी मक्का लगाने के लिए खास कर ऊंची भूमि में जुताई का काम लगभग पूरा हो गया है. उन्होंने बताया कि खेतों की तैयारी में लगभग छह हजार का खर्च आ रहा है. बताया कि क्षेत्र में ट्रैक्टरों की ओर से भूमि की तैयारी करने के लिए प्रति जोत लगभग 1300 सौ लिये जाते हैं और चार-पांच जुताई में खेत तैयार हो जाता है. बड़ी चातर निवासी किसान अनिल सिन्हा ने बताया कि खेतों की तैयारी होने के बाद किसान खाद-बीज जुटाने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि एक एकड़ भूमि में लगभग दो पैकेट बीज लगता है और एक पॉकेट में चार किलो बीज होता है. इसके अलावा मक्का रोपाई के समय प्रति एकड़ लगभग 50 केजी डीएपी, एक पॉकेट पोटाश तथा एक बोरा यूरिया लग जाता है. लगभग 20 हजार प्रति एकड़ खर्च किसानों ने बताया कि प्रति एकड़ मक्का खेती में लगभग 20 हजार रुपये खर्च होते हैं जिसमें लगभग 3400 बीज, 6000 जुताई, 2500 यूरिया, पोटाश एवं जिंक, चार से पांच हजार चार-पांच पटवन में खर्च होते हैं. किसानों ने कहा कि प्रति एकड़ मक्का रोपाई में 10 से 12 महिला मजदूर लग जाते हैं जिसे 150 रुपये मजदूरी देनी पड़ती है. प्रति एकड़ मक्के की कुदाल से कमाई में 8 से 10 मजदूर लगते हैं. जिन्हें प्रति मजदूर 250 रुपये मजदूरी देनी होती है. इसके अलावा भुट्टा छुड़ाने में 12 क्विंटल में एक क्विंटल मजदूरी तथा थ्रेसरिंग में 40 केजी में एक किलो मजदूरी होती है. बीज की कीमत अधिक लेने का आरोप किसानों ने बीजों की कीमत प्रिंटेड रेट से अधिक में बिक्री का आरोप दुकानदारों पर लगाया है. किसानों ने कहा कि 3522 पायनियर का प्रिटेंड रेट 1280 है लेकिन विक्रेताओं के की ओर से 1700 रुपये प्रति पैकेट बताया जा रहा है. इसी तरह अन्य ब्रांडेड बीजों पर भी अधिक कीमत वसूली जा रही है. टिप्पणी अगर निर्धारित दर से अधिक किसानों से बीज की वसूली की जाती है तो शिकायत करें. जांच की जायेगी और दोषी पाये जाने पर कार्रवाई होगी. दिनेश प्रसाद सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी फोटो: 17 पूर्णिया 23-अनिल सिन्हा 24-दिलीप सिन्हा 25-मतीन आलम 26-शमशाद आलम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें