15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा बाजार: ब्रांडेड कपड़ों की डिमांड, बाजार में रौनक फीकी

पूजा बाजार: ब्रांडेड कपड़ों की डिमांड, बाजार में रौनक फीकी पूर्णिया. दशहरा का त्योहार अब परवान चढ़ने वाला है. अलबत्ता कपड़ों के बाजार में भी हलचल बढ़ गयी है. ब्रांडेड जींस-टी शर्ट, शर्ट के साथ फैशन का बाजार भी गर्म हो गया है. हालांकि चुनाव का असर भी रेडिमेड कारोबार पर खुल कर दिखने लगा […]

पूजा बाजार: ब्रांडेड कपड़ों की डिमांड, बाजार में रौनक फीकी पूर्णिया. दशहरा का त्योहार अब परवान चढ़ने वाला है. अलबत्ता कपड़ों के बाजार में भी हलचल बढ़ गयी है. ब्रांडेड जींस-टी शर्ट, शर्ट के साथ फैशन का बाजार भी गर्म हो गया है. हालांकि चुनाव का असर भी रेडिमेड कारोबार पर खुल कर दिखने लगा है. कारोबारी परेशान हैं. बताते हैं कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष त्योहार पर ब्रांडेड कपड़ों का स्टॉक ज्यादा है, लेकिन बिक्री ठंडी है. रेडिमेड कारोबारियों की मानें तो इस वर्ष रेडिमेड के कारोबार में 25 से 30 प्रतिशत की कमी आयी है. झंडा चौक स्थित किलर जींस शो रूम के मालिक कृष्णा राय तथा संगम के प्रो नवरतन कुमार कहते हैं कि युवाओं में फैशन को लेकर टशन जुनून बना हुआ है, वहीं लड़कियों के लिए भी जींस एवं सलवार सूट का ब्रांडेड लेवल डिमांड में शामिल है. लेकिन बाजार में बिक्री को लेकर कोई गर्मी नहीं दिख रही है. नवरतन कुमार की मानें तो इस वर्ष त्योहार महीने के अंतिम सप्ताह में होने एवं चुनाव के मध्य में पड़ने के कारण बाहरी लोग खरीदारी के लिए बाजार नहीं पहुंच रहे हैं. सभी लेटेस्ट रेंज से सजा है बाजार रेडिमेड कपड़ों के बाजार में इस वर्ष कई नयी कंपनियों के नये-नये बांड उपलब्ध है किलर शो रूम में डेनिम, फैशन जींस, डिजाइनर जींस, कॉटन, कैजुअल डिजाइन, जींसों में स्केनिंग फिट, नीरो फिट एवं स्लीम फिट के कई लेटेस्ट ब्रांड उपलब्ध है वहीं संगम में प्लाजो, ग्राउन, वन पीस जमसुट नैरो सहित कई नयी वेराइटी नये लुक में अलग-अलग कंपनियों के मौजूद हैं. बाजार पर दिखने लगा है चुनावी असर कारोबारियों की माने तो शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन से रेडिमेड बाजार में खरीदारों की भीड़ लगती थी. लेकिन इस बार अब तक ऐसा कुछ नहीं दिख रहा है. रेडिमेड कारोबारी नवरतन कहते हैं कि युवाओं का डिमांड न्यू लुक का लेटेस्ट ब्रांड है. लेकिन बिक्री की रफ्तार नहीं है. उनका मानना है कि इस बार चुनाव के मध्य में त्योहार होने के कारण बाहरी खरीदार बाजार नहीं आ रहे हैं बल्कि अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में त्योहार पड़ने से भी फर्क पड़ा है.25 से 30 प्रतिशत बिक्री घटने का है अंदेशा त्योहारी कारोबार पर चुनावी असर का नतीजा यह है कि दशहरा के पांचवें दिन भी बाजार में कारोबारी रौनक फीका है. सूत्रों की माने तो तकरीबन दस करोड़ के रेडिमेड कारोबार की गति पर इस वर्ष चुनावी असर का खासा प्रभाव पड़ा है. अलबत्ता इस त्योहार में तकरीबन दो करोड़ से तीन करोड़ का रेडिमेड कारोबार प्रभावित होने का अंदेशा रेडिमेड कारोबारियों की नींद उड़ा रहा है. फोटो: 18 पूर्णिया 5-जींस की खरीदारी करते युवा 6-संगम में खरीदारी करती महिलाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें