हिंदुस्तान किसी की जागीर नहीं: ओवैसी

हिंदुस्तान किसी की जागीर नहीं: ओवैसी डगरूआ. सीमांचल के लोग सोच-समझ कर अपने वोट का इस्तेमाल करें. आजादी के बाद जो भी यहां जनप्रतिनिधि चुने गये, उन्होंने बदहाली दूर करने के लिए सदन में आवाज भी नहीं उठायी. यह बातें ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहाद मुसलेमिन के अध्यक्ष हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कही. ओवैसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 7:19 PM

हिंदुस्तान किसी की जागीर नहीं: ओवैसी डगरूआ. सीमांचल के लोग सोच-समझ कर अपने वोट का इस्तेमाल करें. आजादी के बाद जो भी यहां जनप्रतिनिधि चुने गये, उन्होंने बदहाली दूर करने के लिए सदन में आवाज भी नहीं उठायी. यह बातें ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहाद मुसलेमिन के अध्यक्ष हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कही. ओवैसी डगरूआ प्रखंड स्थित इंदिरा गांधी मेमोरियल हाइस्कूल के समीप रविवार को एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. श्री ओवैसी ने एनडीए एवं महागंठबंधन के घटक दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आजादी के 68 साल बीत चले हैं, लेकिन सीमांचल की शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, रोजगार की हालत नहीं सुधरी. लिहाजा यहां के लोग दूसरे प्रदेश में जाकर गरीबी और मुफलिसी से जूझ रहे हैं. सीमांचल के छोटे-छोटे बच्चे हैदराबाद की गलियों में बैग सीते नजर आ रहे हैं. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सपनों के सौदागर हैं. चुनाव के समय उन्हें बिहार से काफी लगाव हो गया. हरियाणा के मुख्यमंत्री के बयान की निंदा करते हुए कहा कि हिंदुस्तान किसी की जागीर नहीं है. देश की आजादी में हिंदू और मुसलमान की बराबर की भागीदारी रही है. इस देश को सेक्यूलर सरकार ही चला सकती है. बायसी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी गुलाम सरवर को एक बार मौका देने की अपील करते हुए उन्होंने आम-अवाम से सीमांचल की खुशहाली के लिए वोट मांगा. कहा कि उनकी पार्टी अगर छह विधानसभा जीतती है, तो आने वाले समय में सीमांचल के सभी 24 विधानसभा क्षेत्र में अपना प्रत्याशी को चुनाव मैदान में लायेगी. मौके पर अमीन अख्तर, शमशाद आलम, शाहनवाज, नदीम, मौलाना असलम, आबिद, रागीब आलम, मो अतहर अहमद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे. फोटो:- 18 पूर्णिया 17 एवं 18परिचय:- 17- सभा को संबोधित करते ओवैसी 18- सभा में उपस्थित लोग

Next Article

Exit mobile version