जमीन के रखवाले की धारदार हथियार से हत्या

जमीन के रखवाले की धारदार हथियार से हत्या कसबा. मदारघाट वार्ड नंबर 16 में नदी के पास 52 एकड़ जमीन की रखवाली करने वाले शख्स की पहले धारदार हथियार से हत्या की गयी और फिर शव को उसी नदी में फेंक दिया गया. मृतक की पहचान मुसलिम टोला वार्ड नंबर 12 निवासी मो ताहिर(55 वर्ष) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 7:19 PM

जमीन के रखवाले की धारदार हथियार से हत्या कसबा. मदारघाट वार्ड नंबर 16 में नदी के पास 52 एकड़ जमीन की रखवाली करने वाले शख्स की पहले धारदार हथियार से हत्या की गयी और फिर शव को उसी नदी में फेंक दिया गया. मृतक की पहचान मुसलिम टोला वार्ड नंबर 12 निवासी मो ताहिर(55 वर्ष) के रूप में हुई है. जानकारी अनुसार 52 एकड़ जमीन किसी ब्रोकर द्वारा स्थानीय जमींदारों से एग्रीमेंट कराया गया है, जिसकी देखभाल के लिए मो ताहिर को रखा गया था. शव को देखने से प्रतीत होता है कि ताहिर की हत्या धारदार हथियार से की गयी है. रविवार की सुबह ग्रामीणों ने ताहिर के शव को कोसी नदी में देखा. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंचे अनि रवि कुमार चौधरी ने घटनास्थल का जायजा लिया. जब शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने की बात हुई तो ग्रामीणों ने यह कह कर शव को उठाने से रोका कि पहले हत्यारे को पकड़ कर लाओ तब शव को उठाने दिया जायेगा. बाद में पुलिस और ग्रामीणों के बीच समझौता होने के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु पूर्णिया भेजा गया. इधर लोगों में हत्या को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है. कयास लगाये जा रहे हैं कि जमीन की ब्रोकरी ही हत्या की वजह है. हत्या के बाद इलाके में लोगों में दहशत व्याप्त है. गौरतलब है कि एक माह के अंदर कसबा थाना क्षेत्र में दूसरी घटना है. कुछ दिनों पूर्व बनैली पंचायत के बरतनियां पोखर के निकट अज्ञात लोगों द्वारा एक व्यक्ति की हत्या कर शव को टुकड़े-टुकड़े कर बोरे में डाल कर दफनाया गया था. लेकिन उक्त शव की शिनाख्त पुलिस अब तक नहीं कर पायी है. फोटो:- 18 पूर्णिया 20 एवं 21परिचय:-20- मृतक मो ताहिर 21- ग्रामीणों को समझाते पुलिस

Next Article

Exit mobile version