लोकतंत्र कप : धमदाहा को हरा, बनमनखी ने जमाया कप पर कब्जा
लोकतंत्र कप : धमदाहा को हरा, बनमनखी ने जमाया कप पर कब्जा पूर्णिया. मतदाता जागरूकता को लेकर जिला प्रशासन की ओर से आयोजित लोकतंत्र कप टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता पर बनमनखी का कब्जा रहा. रविवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में बनमनखी ने धमदाहा को 12 रनों से पराजित कर दिया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी […]
लोकतंत्र कप : धमदाहा को हरा, बनमनखी ने जमाया कप पर कब्जा पूर्णिया. मतदाता जागरूकता को लेकर जिला प्रशासन की ओर से आयोजित लोकतंत्र कप टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता पर बनमनखी का कब्जा रहा. रविवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में बनमनखी ने धमदाहा को 12 रनों से पराजित कर दिया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बनमनखी ने निर्धारित 12 ओवरों में 09 विकेट खो कर 66 रन बनाये. बल्लेबाज रोहित ने 15, निहाल ने 11, सूरज ने 08 तथा शिशिर ने 07 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी धमदाहा की टीम निर्धारित ओवरों में 06 विकेट खो कर 55 रन ही बना सकी. मैच के निर्णायक प्रेम प्रकाश व गोपी जी तथा स्कोरर अभिषेक व आदित्य थे. समापन समारोह के दौरान सहायक समाहर्ता सौरभ जोरवाल, डीडीसी राम शंकर व डीसीए उपाध्यक्ष जावेद अंजुम की ओर से विजेता तथा उप विजेता टीम को सम्मानित किया गया. मौके पर समाहर्ता श्री जोरवाल ने कहा कि असली जीत तभी होगी, जब पांच नवंबर को होने वाले मतदान के दौरान अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उन्होंने खिलाडि़यों को सभी से मतदान की अपील करने का आह्वान किया. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी प्रमोद कुमार यादव, डीपीआरओ रवींद्र कुमार, डीसीए के गौतम वर्मा, नंदकिशोर सिंह, कुमार राकेश, जितेंद्र कुमार सिन्हा, प्रवीण सिंह, रामदेव ऋषिदेव, संतोष सिंह, अबू आलम, विजय भारती, डीसीए सचिव राजेश बैठा आदि मौजूद थे. सेमीफाइनल में पूर्णिया और अमौर की हाररविवार को लोकतंत्र के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले गये. पहले मैच में टॉस जीत कर धमदाहा ने निर्धारित 12 ओवर में 08 विकेट खो कर 87 रन बनाये. बल्लेबाज मनीष ने 24 तथा जीतू ने 14 रनों का योगदान दिया. पूर्णिया के गेंदबाज विजय ने 04 तथा शंकर वर्मन ने 03 विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूर्णिया के बल्लेबाज 12 ओवर में 86 रन के योग पर ही ऑल आउट हो गयी. इस प्रकार बेहद रोचक मुकाबले में धमदाहा ने 01 रन से जीत दर्ज की. वही दूसरे सेमीफाइनल मैच में अमौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 60 रनों का स्कोर खड़ा किया. जिसमें बल्लेबाज सानू ने 15 तथा शकलैन व बंटी ने 11 रनों का योगदान दिया. बनमनखी के गेंदबाज सौरभ ने 04 तथा अख्तर ने 03 विकेट हासिल किये. लक्ष्य का पीछे करने उतरी बनमनखी ने 03 विकेट खो कर जीत दर्ज कर ली. टीम के बल्लेबाज शिशिर ने 25 तथा निहाल ने 16 रन बनाये. फोटो : 18 पूर्णिया 19परिचय : विजेता टीम को सम्मानित करते अधिकारी