पूजामय हुआ वातावरण, अनुष्ठान प्रारंभ
पूजामय हुआ वातावरण, अनुष्ठान प्रारंभ बैसा. दुर्गा मां के पट खुलने के साथ ही पूजा और अनुष्ठान प्रारंभ हो गया है. रौटा दुर्गा मंदिर के पुजारी चंद्र किशोर उपाध्याय ने बताया कि पट तो खुला लेकिन मूर्ति मंगलवार को स्थापित होगी. रौटा थाना क्षेत्र में फुलवारी, चरकपड़ा, मालोपाड़ा, अनगढ़, मजगामा, महसिल, बैसा, पलसबाड़ी, भटेना आदि […]
पूजामय हुआ वातावरण, अनुष्ठान प्रारंभ बैसा. दुर्गा मां के पट खुलने के साथ ही पूजा और अनुष्ठान प्रारंभ हो गया है. रौटा दुर्गा मंदिर के पुजारी चंद्र किशोर उपाध्याय ने बताया कि पट तो खुला लेकिन मूर्ति मंगलवार को स्थापित होगी. रौटा थाना क्षेत्र में फुलवारी, चरकपड़ा, मालोपाड़ा, अनगढ़, मजगामा, महसिल, बैसा, पलसबाड़ी, भटेना आदि जगहों पर मेला की तैयारी अंतिम चरण में है. पूजा को लेकर क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया है. सभी पूजा स्थलों में श्रद्धालुओं की मदद के लिए स्वयंसेवक सेवा में जुट गये हैं. दुर्गा पूजा मेला को लेकर थानाध्यक्ष विधानचंद्र के नेतृत्व में पुलिस बल का सघन गश्ती अभियान प्रारंभ हो चुका है.फोटो:-19 पूर्णिया 8—————पट खुलने के साथ ही पूजा अनुष्ठान प्रारंभ भवानीपुर. पट खुलने के साथ ही भवानीपुर मुख्य बाजार, भवन देवी टोला, सुपौली स्थान, भेलवा एवं रायपुरा में मां का दरबार सज गया और पूजा एवं अनुष्ठान प्रारंभ हो चुका है. आयोजन के मौके पर मेला की तैयारी भी अंतिम चरण में है. मिठाई, खिलौने सहित अनेक प्रकार की दुकानें भी सज गयी है. थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस बलों द्वारा क्षेत्र में सघन गश्ती अभियान प्रारंभ हो चुका है.