सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक की मौत
सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक की मौत डगरूआ. थाना क्षेत्र अंतर्गत कजार पुल के समीप सोमवार की अहले सुबह हुई सड़क दुर्घटना में ट्रक मलिक सह चालक मुन्ना पासवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जानकारी अनुसार ट्रक चालक पुल के समीप अपना वाहन खड़ा कर खराब चक्के को बदल रहा था. इस बीच […]
सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक की मौत डगरूआ. थाना क्षेत्र अंतर्गत कजार पुल के समीप सोमवार की अहले सुबह हुई सड़क दुर्घटना में ट्रक मलिक सह चालक मुन्ना पासवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जानकारी अनुसार ट्रक चालक पुल के समीप अपना वाहन खड़ा कर खराब चक्के को बदल रहा था. इस बीच पूरब दिशा से आ रहे ट्रक ने उसे जोरदार ठोकर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक मुन्ना पासवान छपरा जिला के एकम्बर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुचरी गांव का रहनेवाला था. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं ठोकर मारने वाला दूसरा ट्रक चालक वाहन छोर फरार हो गया. पुलिस ने दोनों ट्रकों को कब्जे में ले लिया है.