सड़क हुआ गड्ढे में तब्दील

सड़क हुआ गड्ढे में तब्दील केनगर. प्रखंड की बनभाग पंचायत अंतर्गत एनएच 107 भूटाहा मोड़ से झुन्नी-इस्तम्बरार एवं बेला रिकाबगंज जाने वाली पक्की सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. इस वजह से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बनभाग के पंचायत समिति सदस्य फिरोज आलम, मुर्तजा आलम इमतियाज गुल, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 7:44 PM

सड़क हुआ गड्ढे में तब्दील केनगर. प्रखंड की बनभाग पंचायत अंतर्गत एनएच 107 भूटाहा मोड़ से झुन्नी-इस्तम्बरार एवं बेला रिकाबगंज जाने वाली पक्की सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. इस वजह से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बनभाग के पंचायत समिति सदस्य फिरोज आलम, मुर्तजा आलम इमतियाज गुल, झुन्नी के दिनेश शर्मा और बेला निवासी सह केनगर प्रखंड उप-प्रमुख कुमोद कुमार यादव ने बताया कि विगत पांच वर्ष से यह सड़क जर्जर हाल में है. लेकिन किसी ने इसकी मरम्मत नहीं करायी. लोगों ने बताया कि इस सड़क का कुछ भाग धमदाहा विधान सभा में पड़ता है और अधिकांश भाग कसबा विधान सभा के अंतर्गत आता है. जर्जरता के बाबत अधिकारियों से गुहार लगायी गयी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन से सड़क निर्माण कराने की मांग की है.फोटो: 19 पूर्णिया 15परिचय: जर्जर सड़क

Next Article

Exit mobile version