अवैध शराब बनाने पर रोक की मांग

कसबा : अवैध महुआ शराब बनने के कारोबार नकेल लगाने की कवायद के बावजूद कसबा में शराब बनाने का धंधा बदस्तूर जारी है. लेकिन थाना क्षेत्र कुल्लाखास पंचायत के महादलित मुसहर टोल, बसंतपुर में वर्तमान समय महुआ शराब बनाने का सिलसिला जारी है. ग्रामीणों के अनुसार बसंतपुर नहर से सटे महादलित टोल में अवैध रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 7:06 PM

कसबा : अवैध महुआ शराब बनने के कारोबार नकेल लगाने की कवायद के बावजूद कसबा में शराब बनाने का धंधा बदस्तूर जारी है. लेकिन थाना क्षेत्र कुल्लाखास पंचायत के महादलित मुसहर टोल, बसंतपुर में वर्तमान समय महुआ शराब बनाने का सिलसिला जारी है.

ग्रामीणों के अनुसार बसंतपुर नहर से सटे महादलित टोल में अवैध रूप महुआ शराब का बनाया जाता है. पंचायत विकास मित्र सोनी कुमारी बताती है कि इस बारे में कई बार विभाग को अवगत कराया गया. लेकिन कोई सुनता ही नहीं है. बिना नाम लिये वे बताते हैं कि इस टोल में तीन लोगों द्वारा महुआ शराब बनाना बेचना इसकी पेशा बन गयी है.

शाम के समय में पियक्कड़ों की जमघट लगा रहता है. शराब पीने के बाद पियक्कड़ों के अभद्र गाली-गलौज की आवाज सुनने को मिलती है. यह सिलसिला वर्षों से चलते आ रहा है. जिसे देखने वाला ै. उन्होंने शराब बंद करवाने की मांग डीएम, एसपी से की है.

Next Article

Exit mobile version