ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन
ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन बायसी. फुटानी चौक पर सेंट्रल बैंक की ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन मंगलवार को शाखा प्रबंधक अमित प्रभा ने किया. उन्होंने केंद्र के खुलने से पड़ोस के सूड़ी गांव, बायसी टोला कदवा, शेरनिया, मजलिसपुर, खुटिया, हिम्मतपुर, पोखरिया, शाह आलम पुर एवं कोलालामपुर के ग्रामीणों को लाभ मिलने की उम्मीद जतायी. […]
ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन बायसी. फुटानी चौक पर सेंट्रल बैंक की ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन मंगलवार को शाखा प्रबंधक अमित प्रभा ने किया. उन्होंने केंद्र के खुलने से पड़ोस के सूड़ी गांव, बायसी टोला कदवा, शेरनिया, मजलिसपुर, खुटिया, हिम्मतपुर, पोखरिया, शाह आलम पुर एवं कोलालामपुर के ग्रामीणों को लाभ मिलने की उम्मीद जतायी. बताया कि यहां लोग अपना बचत खाता खुलवा सकते हैं. मंगलवार को लालू, तसलीमुद्दीन, रिया कुमारी व मुसलिम ने अपना खाता खुलवाया. मौके पर फील्ड ऑफिसर राज दीप्तो, भीएलई राज कुमार ठाकुर, वार्ड सदस्य गुलाम नबी, गोपाल ठाकुर, कासिम रजा, गुलाम मुस्तफा, प्रमोद कुमार, मनोज कुमार, वली मोहम्मद, कैशर आदि मौजूद थे.