भवानीपुर. भवानीपुर प्रखंड 1952 ई. में अस्तित्व में आया था. तब से अबतक 57 बीडीओ आये और गये, पर जमीन के अभाव में प्रखंड भवन नहीं बन पाया. इस संबंध में वर्तमान में पदस्थापित 58वें बीडीओ आलोक कुमार शर्मा ने बताया भवानीपुर प्रखंड को अपनी जमीन नहीं होने के कारण प्रखंड व अंचल कार्यालय भवन का निर्माण नहीं हो सका. गौरतलब है कि प्रथम बीडीओ एसपी सिंह की नियुक्ति एक अक्तूबर 1952 में हुई थी. जिस समय प्रखंड का कार्य प्रारंभ किया गया था, उस समय दरभंगा राज द्वारा भवन का निर्माण किया गया था. उस भवन में उनकी कचहरी लगती थी. राजा दरभंगा के मकान में ही आज तक प्रखंड व अंचल कार्यालय चल रहे हैं. शुरुआत में बाल विकास परियोजना कार्यालय मनरेगा कार्यालय व परियोजना कार्यालय इसी छोटे से भवन में किसी तरह चलाया जा रहा था, लेकिन बाद में प्रखंड परिसर में ही निर्माण कर अलग-अलग बनाया गया है. बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के ज्ञापांक 3556556 पटना दिनांक 10. 01.2025 के संकल्प में बिहार के कुल 246 प्रखड सह अंचल कार्यालय भवन के नवनिर्माण का निर्णय लिया गया . इसमें पूर्णिया जिला के कुल 14 प्रखंड में 10 प्रखंड का नवनिर्माण कराने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया . भवानीपुर प्रखड का चयन सरकार द्वारा नवनिर्माण हेतु नहीं किया गया. पूर्व सरपंच पीतांबर यादव, पूर्व पैक्स अध्यक्ष बिंदेश्वरी विमल ने बताया कि यह प्रखंड 1952 से स्थापित है. 1952 से 2025 तक जमाबंदी दरभंगा महराज के नाम कायम रहने के कारण भवानीपुर प्रखंड का नवनिर्माण में चयन नहीं किया गया . इस प्रखंड के पास कुल रकवा 17 एकड 54 डिसमील जमीन है परन्तु वर्तमान में मात्र 9 एकड रकवा दिखाये जाने का उन्होंने दावा किया है. ग्रामीणों का कहना है जब प्रखंड व अंचल कार्यालय को अपनी जमीन नहीं है तो फिर मनरेगा भवन , ई किसान भवन ,बाल विकास परियोजना कार्यालय, कोऑपरेटिव बैंक का गोदाम एफसीआइ, गोदाम कर्पूरी भवन ,अंचल अभिलेख भवन, कुशल युवा कार्यक्रम लोक सेवा केंद्र, आरटीपीएस कार्यालय, सामुदायिक भवन के भवन का निर्माण किस आधार पर कराया गया है. फोटो -13 पूर्णिया 1-प्रखंड परिसर में बने सरकारी भवन.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है