केनगर में भाला गोद कर अधेड़ की हत्या
केनगर में भाला गोद कर अधेड़ की हत्याझुन्नी इस्तंबरार के वार्ड नंबर नौ में भू-विवाद में दिया गया घटना को अंजामपरिजनों ने लगाया आरोप, बार-बार सूचना देने के बावजूद मौके पर नहीं पहुंची पुलिसप्रतिनिधि, पूर्णियाकेनगर थाना क्षेत्र के झुन्नी इस्तंबरार गांव के वार्ड संख्या नौ में भू-विवाद में पड़ोसी ने भाला से गोद कर एक […]
केनगर में भाला गोद कर अधेड़ की हत्याझुन्नी इस्तंबरार के वार्ड नंबर नौ में भू-विवाद में दिया गया घटना को अंजामपरिजनों ने लगाया आरोप, बार-बार सूचना देने के बावजूद मौके पर नहीं पहुंची पुलिसप्रतिनिधि, पूर्णियाकेनगर थाना क्षेत्र के झुन्नी इस्तंबरार गांव के वार्ड संख्या नौ में भू-विवाद में पड़ोसी ने भाला से गोद कर एक अधेड़ व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. परिजनों का आरोप है कि बार-बार पुलिस को घटना की सूचना दिये जाने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची, जिससे यह घटना घटी. बाद में फर्द बयान दर्ज लेने सदर अस्पताल पहुंचे केनगर पुलिस को परिजनों के आक्रोश का शिकार बनना पड़ा. बहाना बनाती रही पुलिसशुक्रवार की सुबह योगेंद्र मेहता को भू-विवाद में दुकान में बंद कर भाला से गोद- गोद कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया, जिसे परिजनों ने तुरंत स्थानीय सदर अस्पताल लाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मौके पर फर्द बयान लेने पहुंचे केनगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार को आक्रोशित परिजनों का कोपभाजन बनना पड़ा. परिजनों का आरोप है कि घटना की सूचना पुलिस को मोबाइल व थाना पहुंच कर कई बार दी गयी, लेकिन पुलिस बहाना बनाती रही. यदि पुलिस मौके पर पहुंच जाती, तो शायद इस हादसे को टाला जा सकता था.योगेंद्र ने जीता था जमीन संबंधी केसमृतक के परिजनों ने इस मामले में पड़ोसी नंद लाल मेहता, बालेश्वर मेहता, कैलाश मेहता, राजेश मेहता आदि पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि लगभग दस कट्ठा जमीन को लेकर आरोपियों से विवाद चल रहा था, जिसका मुकदमा डीसीएलआर के कोर्ट में चल रहा था. पिछले दिनों योगेंद्र ने केस भी जीत लिया था. आरोपियों ने इसी जमीन को लेकर घटना को अंजाम दिया.