भाजपा के प्रति देश में अवश्विास का माहौल: गुलाम नबी
भाजपा के प्रति देश में अविश्वास का माहौल: गुलाम नबी पूर्णिया. राज्य सभा सदस्य एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि भाजपा के प्रति देश में अविश्वास का माहौल है. इस समय अगर लोकसभा का चुनाव कराया जाये तो देश में भाजपा को 50 सीट भी नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि […]
भाजपा के प्रति देश में अविश्वास का माहौल: गुलाम नबी पूर्णिया. राज्य सभा सदस्य एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि भाजपा के प्रति देश में अविश्वास का माहौल है. इस समय अगर लोकसभा का चुनाव कराया जाये तो देश में भाजपा को 50 सीट भी नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि सीमांचल के लोग आगे की सोचते हैं जिस प्रकार से लोकसभा चुनाव में सीमांचल से भाजपा का सुपड़ा साफ हुआ उसी प्रकार विधान सभा चुनाव में भी होने जा रहा है. लोगों को शांति सबसे अहम है. चाहे वे अल्पसंख्यक हो, अग्री जाति से हो या फिर पिछड़ी जाति से सभी अमन चाहते हैं. उक्त बातें उन्होंने गुरुवार को शहर के एक स्थानीय होटल के सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कही. श्री आजाद ने कहा कि एनडीए की सरकार में महंगाई चरम पर है. खाद्य सामग्री के दाम चार गुणा बढ़े हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमत घटने से देश में पेट्रोल एवं डीजल की कीमत आधी होनी चाहिए थी परंतु ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों की महागंठबंधन में आस्था है. महा गंठबंधन में राज्य के सबसे बड़े दो नेता लालू प्रसाद यादव एवं नीतीश कुमार हैं. भाजपा गंठबंधन की सरकार सत्ता में आते ही इनके मंत्री एवं सांसद द्वारा अनर्गल बयानबाजी कर देश में विवाद खड़ा कर दिया है. इससे लोगों में भ्रम का वातावरण बन गया है. कांग्रेस पार्टी देश में हमेशा शांति और अमन का वातावरण बनाये रखा. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार की सभी ग्रामीण योजनाओं को बंद कर दिया है जिससे लोगों में रोजगार की कमी हो गयी है. कांग्रेस गंठबंधन की राजनीति में विश्वास करती रही है. बिहार में चुनाव में गंठबंधन के अंतर्गत सभी दलों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. राज्य के अंदर जो चुनावी माहौल बना है वह गंठबंधन के हक में है. चुनाव में 70 प्रतिशत सीट गंठबंधन को मिलने जा रही है. इस मौके पर सदर प्रत्याशी इंदू सिन्हा, डा इमाम, किशनगंज के सांसद मौलाना असरारूल हक, रंजन सिंह, राजद जिलाध्यक्ष आलोक कुमार, अलीमुद्दीन, जवाहर किशोर उर्फ रिंकु यादव आदि कांग्रेसी नेता मौजूद थे. फोटो: 23 पूर्णिया 32परिचय: प्रेस वार्ता को संबोधित करते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद