9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा संपन्न

शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा संपन्न पूर्णिया : जिले में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. दस दिनों तक पूजा समारोह को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल एवं दंडाधिकारी तैनात किये गये थे. जिले में 187 स्थानों पर दुर्गा पूजा आयोजन समिति द्वारा पूजा का आयोजन किया गया […]

शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा संपन्न

पूर्णिया : जिले में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. दस दिनों तक पूजा समारोह को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल एवं दंडाधिकारी तैनात किये गये थे. जिले में 187 स्थानों पर दुर्गा पूजा आयोजन समिति द्वारा पूजा का आयोजन किया गया था. पूजा समाप्ति के उपरांत सभी प्रतिमाओं का पूजा समिति द्वारा शांतिपूर्वक विसर्जन किया गया.

दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाय जिसे लेकर डीएम बाला मुरूगन डी एवं एसपी निशांत कुमार तिवारी ने पूजा आयोजन समिति के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित कर पूजा आयोजन किस प्रकार किया जाय इस संबंध में विभिन्न पहलुओं पर विमर्श किया गया था. प्रशासन के पहल का असर पूजा के आयोजन पर देखा गया.

प्रशासन की ओर से आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए शांतिपूर्ण पूजा आयोजन का अनुरोध किया गया था. इस दौरान डीएम एवं एसपी स्वयं विधि व्यवस्था पर नजर रखे रहे. सभी पूजा आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा भी शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने में प्रशासन को सहयोग दिया गया. पूजा पंडालों में लगे माइक का इस्तेमाल चुनावी प्रत्याशियों के लिए प्रतिबंधित किया गया था. पूजा समिति द्वारा समय-समय पर चुनाव के मद्देनजर 5 नवंबर को आगंतुक लोगों से वोट डालने का अनुरोध किया जाता रहा. जिले के सभी पूजा स्थलों के प्रतिमाओं का शांतिपूर्ण विसर्जन कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें