डीएम ने लिया विभन्नि बूथों का जायजा

डीएम ने लिया विभिन्न बूथों का जायजा बायसी. जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी बाला मुरूगन डी एवं सहायक समाहर्ता सौरभ जोरवाल ने बायसी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मध्य विद्यालय हरेरामपुर स्थित बूथ संख्या 171, मध्य विद्यालय माला स्थित बूथ संख्या 167, 168, 169 व 170 तथा मध्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 6:33 PM

डीएम ने लिया विभिन्न बूथों का जायजा बायसी. जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी बाला मुरूगन डी एवं सहायक समाहर्ता सौरभ जोरवाल ने बायसी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मध्य विद्यालय हरेरामपुर स्थित बूथ संख्या 171, मध्य विद्यालय माला स्थित बूथ संख्या 167, 168, 169 व 170 तथा मध्य विद्यालय ग्वालगांव स्थित बूथ संख्या 122, 123, 124 व 125 का निरीक्षण किया. पदाधिकारियों ने मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली. साथ ही रैंप, बिजली, शौचालय, चापाकल, साफ-सफाई आदि के बाबत आवश्यक निर्देश भी दिये. इसके उपरांत उन्होंने कई भेद्य टोलों का भी भ्रमण किया. डीएम ने मतदाताओं से से 05 नवंबर को भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की. कहा कि मतदान प्रभावित करने वाले सभी लोगों के पर प्रशासन की पैनी नजर है. ऐसे तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जा रही है. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार, एसडीपीओ सुनीता कुमारी, अंचलाधिकारी संजीव कुमार त्रिवेदी, थानाध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद सिंह, सीआई उमेश प्रसाद यादव आदि मौजूद थे. फोटो : 24पूर्णिया 12परिचय : मतदाताओं को समझाते डीएम

Next Article

Exit mobile version