नीतीश और नरेंद्र मोदी गरीबों के हितैषी नहीं: पप्पू

नीतीश और नरेंद्र मोदी गरीबों के हितैषी नहीं: पप्पू बनमनखी. राज्य के 70 लाख लोग भूखे सोते हैं, फिर भी नीतीश, मोदी और लालू का जिंदाबाद होता है. जबकि मोदी और नीतीश गरीबों के हितैषी नहीं हैं. नीतीश, मोदी और लालू तीनों बहुरूपिया है. उक्त बातें जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 6:49 PM

नीतीश और नरेंद्र मोदी गरीबों के हितैषी नहीं: पप्पू बनमनखी. राज्य के 70 लाख लोग भूखे सोते हैं, फिर भी नीतीश, मोदी और लालू का जिंदाबाद होता है. जबकि मोदी और नीतीश गरीबों के हितैषी नहीं हैं. नीतीश, मोदी और लालू तीनों बहुरूपिया है. उक्त बातें जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शनिवार को सुमरित उच्च विद्यालय मैदान पर पार्टी प्रत्याशी हरिलाल दास के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही. श्री यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि राज्य में बटाईदारी कानून लागू क्यों नहीं हुआ. डा जगरनाथ मिश्र, लालू प्रसाद और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री तो बने, लेकिन किसी गरीब के आंसू को पोछने का काम नहीं किया. कहा कि वे गरीबों की लड़ाई लड़ना चाहते हैं न कि हिंदू-मुसलमान और अगड़े-पिछड़े की लड़ाई लड़ते हैं. श्री यादव ने कहा कि उनकी सरकार बनी तो भ्रष्ट नेता और दलाल के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा. क्योंकि आम आदमी की मुस्कुराहट उनके लिए महत्वपूर्ण है. श्री यादव ने कहा कि नीतीश कुमार 17 साल तक आरएसएस और बीजेपी की गोद में बैठे रहे. उन्होंने कहा कि लालू, नीतीश और नरेंद्र मोदी को मौका दिया है और एक बार वे भीख मांगने आये हैं. कहा कि जाति और धर्म से ऊपर उठिये और बदहाल सीमांचल को बदलने के लिए एक बार मौका दीजिए. सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुधीर यादव ने की. इस मौके पर अनिल कुमार यादव, सुभाष प्रसाद सिंह, गोपाल सिंह, दिलीप यादव, सुरेश यादव, सूर्य नारायण यादव, प्रदीप यादव, अखिलेश आजाद, नीरज कुमार निराला, शालीग्राम ऋषि आदि उपस्थित थे. टीकापट्टी प्रतिनिधि के अनुसाररूपौली हाइस्कूल मैदान में शनिवार को सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की सभा हुई. सभा को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि उनकी सरकार बनी तो सीमांचल की तकदीर बदल देंगे. कहा कि कोचिंग संस्थानों को बंद किया जायेगा और फ्री में बच्चों को कोचिंग दिया जायेगा. उन्होंने एक बार मौका देने की अपील करते हुए जअपा प्रत्याशी किरण सिंह निषाद को जिताने की अपील की. धमदाहा प्रतिनिधि के अनुसार पप्पू यादव ने हमेशा गरीबों की लड़ाई लड़ी है. नियोजित शिक्षक हो या आंगनबाड़ी सेविका या सांख्यिकी स्वयंसेवक जब भी जरूरत हुई, वे पुलिस की लाठी खाने के लिए आगे आये. उक्त बातें जन अधिकार पार्टी के संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बरदेला हाइस्कूल मैदान में पार्टी प्रत्याशी दिलीप कुमार यादव के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. श्री यादव ने कहा कि उनकी सरकार बनी तो बेटी जन्म लेगी तो 51 हजार रुपये का फिक्स्ड डिपोजिट 20 वर्षों के लिए किया जायेगा, ताकि बेटी की शादी के लिए मां को किसी के सामने हाथ नहीं पसारना पड़े. उन्होंने कहा कि दो बीघा से कम जमीन वाले हर व्यक्ति को एक जर्सी गाय दी जायेगी. वहीं गरीबों का मुफ्त इलाज भी किया जायेगा. दावा किया कि पप्पू यादव के बिना राज्य में कोई सरकार नहीं बनेगी. सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र मेहता ने किया. मौके पर दिलीप कुमार यादव, रणधीर राणा, संजय झा, विमल मेहता, जहीरउद्दीन, मनोज यादव आदि मौजूद थे. फोटो:- 24 पूर्णिया 24परिचय:- बनमनखी में सभा को संबोधित करते पप्पू यादव

Next Article

Exit mobile version