मुहर्रम पर निकाला गया मातमी जुलूस

मुहर्रम पर निकाला गया मातमी जुलूस अमौर. करबला के आयोजन के साथ ही प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को मुहर्रम संपन्न हुआ. इससे पूर्व कई गांव से ताजिया जुलूस निकाला गया, जिसे हिंदू समुदाय के दरवाजे पर भी ले जाया गया. हिंदू महिलाओं द्वारा जल से सिक्त कर ताजिया को चुमाया गया. साथ ही चढ़ावा भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 7:05 PM

मुहर्रम पर निकाला गया मातमी जुलूस अमौर. करबला के आयोजन के साथ ही प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को मुहर्रम संपन्न हुआ. इससे पूर्व कई गांव से ताजिया जुलूस निकाला गया, जिसे हिंदू समुदाय के दरवाजे पर भी ले जाया गया. हिंदू महिलाओं द्वारा जल से सिक्त कर ताजिया को चुमाया गया. साथ ही चढ़ावा भी चढ़ाया गया. जुलूस के दौरान मुसलिम समुदाय के लोगों द्वारा लाठी, भाला, वाणा तलवार और फरसा के करतब दिखाये गये. जुलूस को लेकर प्रशासन द्वारा दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. करबला के लिए अनुज्ञप्ति अनिवार्य किया गया था. अमौर, हरिपुर, विष्णुपुर, बलवा टोली, करबला टोला खाड़ी, सानी टोला तेलंगा, दुलालगंज, उमराहा, महेश बथना, तेलंगा, मीर टोला महिन गांव, वैदरह, नया टोला, फकीर टोली, गज्जगरैया फकीरटोली, फकीरटोली, बेलगच्छी, डमराहा एवं मजराही में करबला का आयोजन किया गया. स्थानीय थाना परिसर में भी करबला आयोजित हुआ. मौके पर लोगों की सुविधा के लिए पेयजल की व्यवस्था की गयी थी. थाना परिसर में जिन गांवों के लोगों द्वारा करबला का आयोजन किया गया था, उसमें कोलहा टोली, ज्ञान डोभ, लाल टोली, सिंहियान एवं धरिया शामिल है. मछहट्टा में बेलगाछी, कनहरिया, मछहट्टा, परसराय, मजराय, कोचका, लढैया एवं लाल टोली के लोग शामिल थे. इसके अलावा सभी करबला के जगहों पर मेला का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाएं, बच्चे, युवा एवं बुजुर्ग शामिल हुए. मेला में मिठाइयां, नाश्ता, खिलौने आदि की दुकानें सजी थी. फोटो: 24 पूर्णिया 13परिचय: करबला में करतब दिखाते लोगजलालगढ़ प्रतिनिधि अनुसार प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्वक मोहर्रम का पर्व मनाया गया. ताजिया व निशान को लेकर लोग अपने गुट के साथ करबला के मैदान में पहुंचे. जहां निशान का विसर्जन किया गया. क्षेत्र के एन डी रुंगटा उच्च विद्यालय स्टेडियम करबला का मैदान बनाया गया था. जहां विभिन्न गुटों के लोग टुकड़ी बनाकर पहलाम के साथ पहुंचे. ढोलक के तान पर लोगों ने इमाम हुसैन नारे के साथ लाठी, तलवार आदि का करतब दिखाया. मातम का पर्व पर कुछ लोगों ने रोजा भी रखा. सुरक्षा के मद्देनजर दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. वही बीडीओ जगत नारायण मिश्र, सीओ फहीमुद्दीन अंसारी, थानाध्यक्ष अकमल हुसैन आदि भी करबला का जायजा लेते नजर आये. फोटो: 24 पूर्णिया 14परिचय: जुलूस में शामिल लोग श्रीनगर प्रतिनिधि अनुसार प्रखंड क्षेत्र के सभी 09 पंचायतों में इमाम हुसैन की शहादत की याद में शनिवार को हर तरफ सुबह से ही या हुसैन, या अली के नारों से गुंजायमान रहा. को-ऑपरेटिव बाजार से आगे उफरैल गांव खरकट्टा पुल के निकट सुबह से अखाड़ा की भीड़ उमड़ने लगी. रानीबाड़ी खरकट्टा करबला धार में अररिया जिला के कई गांव के लोग भी शामिल हुए. लोगों ने जुलूस के दौरान लाठी, भाला, तलवार, फरसा आदि हथियार के साथ करतब दिखाया. खरकट्टा करबला धार पर कई अखाड़ों का यहां मिलन हुआ. मौलवी अली इमाम ने बताया कि मुहर्रम के दिन इमाम हुसैन की शहादत पर मातम मनाया जाता है. यह इसलाम और इनसानियत के लिए उनके जंग के यादगार के रूप में मनाया जाता है. थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम के आयोजन को लेकर कुल 14 जगहों के लिए लाइसेंस निर्गत किया गया है. जिसमें फरयानी, पैंपाड़ा, इसलामपुर, उफरैल, बालूटोला, पुरानी बाजार श्रीनगर, बसगड़ा, ओडि़या, मनकोल, झगुरवा, कदगावां, रहिकपुर सहित जगह शामिल हैं. उन्होंने बताया कि सबसे बड़ा मुहर्रम का अखाड़ा रानीबाड़ी खरकट्टा पुल के निकट करबला धार में मनाया गया. बताया कि कहीं से भी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है. फोटो:- 24 पूर्णिया 17, 18परिचय:-17 – मुहर्रम के जुलूस में शामिल लोग 18 – लोगों की सुरक्षा पर जुटी पुलिस ——————भवानीपुर प्रतिनिधि अनुसार प्रखंड क्षेत्र में मातम का पर्व मुहर्रम शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. मौके पर शहीदगंज, भुरकूंडा, रौशनगंज, जावे, शहगोला, छप्पन, बभन चक्का सर्कल टोला, दरगाहा, माधव नगर तेरासी टोला, शेखपुरा, भमेट एवं भेलवा आदि गांव से ताजिया जुलूस निकाला गया. इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों ने करतब भी दिखाये. जुलूस ने हिंदू बहुल इलाकों का भी भ्रमण किया. हिंदू महिलाओं ने भी ताजिया चूमा तथा चढ़ावा भी चढ़ाया. जुलूस के दौरान मुसलिम समुदाय के महिला एवं पुरुषों द्वारा मातमी गीत गाये गये. ताजिया जुलूस में युवा, बुजुर्ग, महिलाएं एवं बच्चे शामिल थे. मौके पर शहीदगंज, मूकूंडा, रौशनगंज, सर्कल टोला का करबल्ला मूरकूंडा गांव के दैता पोखर, जावे एवं शहगोला का करबल्ला जावे में, छप्पन, बभन चक्का एवं दरगाहा का बभन चक्का में एवं शेखपुरा एवं भमेट का करबल्ला शेखपुरा में आयोजित किया गया. वही मौके पर मेला का भी आयोजन किया गया था, जहां मिठाई, खिलौने सहित अन्य दुकानें सजी थी. मुहर्रम के मौके पर बीडीओ डा अवतुल्य कुमार आर्य, पुलिस निरीक्षक समशुद्दीन अंसारी व थानाध्यक्ष अमित कुमार विभिन्न स्थलों का जायजा लेते नजर आये. धमदाहा एसडीपीओ एचएस फाकरी ने बताया कि सभी करबला पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एवं बल तैनात किया गया था. पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. ——————–बीकोठी प्रतिनिधि अनुसार बीकोठी एवं रघुवंशनगर थाना क्षेत्र में मुहर्रम शनिवार को करबला के आयोजन के साथ संपन्न हो गया. क्षेत्र के पटराहा, बिढ़निया, चिकनी, बीकोठी, गोपीनगर परसा, सहसौल, रघुवंशनगर, महिखंड, बेलागंज एवं मुलकिया गांव में मुसलिम समुदाय द्वारा ताजिया का जुलूस निकाला गया. जुलूस विभिन्न मार्गों से होते हुए हिंदू समुदाय के दरवाजे से हो कर भी गुजरी, जहां हिंदू समुदाय की महिलाओं द्वारा ताजिया को जल से सिक्त कर चुमाया गया. साथ ही चढ़ावा भी चढ़ाया. मौके पर मुसलिम समुदाय के लोगों द्वारा लाठी, भाला, बाणा, तलवार आदि के करतब दिखाये गये. साथ ही मातमी गीत गाये गये. मौके पर रघुवंशनगर, गोपीनगर परसा, सहसौल, पटराहा, विढ़निया, चिकनी, बीकोठी, महिखंड आदि जगहों पर करबला का आयोजन किया गया. मौके पर मेला का भी आयोजन किया गया. जहां बड़ी संख्या में बच्चे, नौजवान एवं महिलाओं द्वारा मिठाई एवं खिलौनों की खरीद की गयी. सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन द्वारा दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. बीडीओ राजीव कुमार, सीओ निशांत कुमार, थानाध्यक्ष शिवचरण साह, ओपी अध्यक्ष नंद किशोर यादव आदि जुलूस का जायजा लेते नजर आये. मुलकिया पंचायत के मुरबला गांव में ताजिये नहीं निकाले गये. समुदाय के लोगों ने दिन भर रोजा रख कर मातम मनाया और कुरान शरीफ पढ़ा. —————-बैसा प्रतिनिधि अनुसारप्रखंड क्षेत्र में 10 जगहों पर गुरुवार को करबला का आयोजन के साथ ही मुहर्रम मनाया गया. वही एक दर्जन से अधिक गांव से ताजिया जुलूस निकाला गया. हिंदू समुदाय के लोगों ने भी ताजिया को चूमा और चढ़ावा भी चढ़ाया. मौके पर मुसलिम समुदाय के लोगों द्वारा लाठी, फरसा, वाणा, तलवार आदि के करतब दिखाये. साथ ही मातमी गीत भी गाया. मुहर्रम के मौके पर रौटा, शीशाबाड़ी, मीरपुर, आसजा, पलसवाड़ी, हरहल, मंगलपुर, धुसमल, पीपल टोला आदि जगहों पर करबला का आयोजन किया गया. साथ ही मेला का भी आयोजन किया गया, जहां महिला, बच्चे एवं नौजवानों ने मिठाई एवं खिलौनों की खरीदारी की. मौके पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. वही सीओ विजय शंकर सिंह, थानाध्यक्ष विधानचंद्र, अनि उमेश्वर प्रसाद सिंह व फिरदौश खान, सअनि अर्जुन राम, बरमेश्वर सिंह व वीरेंद्र राय जुलूस का जायजा लेते नजर आये. फोटो: 24 पूर्णिया 30

Next Article

Exit mobile version