सुविधा केंद्र में पोस्टल मतदाता करेंगे मतदान
सुविधा केंद्र में पोस्टल मतदाता करेंगे मतदान पूर्णिया. नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 19 अक्तूबर 2015 के 48 घंटे के अंदर 471 सर्विस वोटर को बैलेट पेपर भेज दिया गया. नोडल पदाधिकारी नंद किशोर साह ने बताया कि अन्य जिलों के कर्मियों को 289 पोस्टल बैलेट भेजा गया. उन्होंने कहा है कि डॉन बास्को विद्यालय […]
सुविधा केंद्र में पोस्टल मतदाता करेंगे मतदान पूर्णिया. नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 19 अक्तूबर 2015 के 48 घंटे के अंदर 471 सर्विस वोटर को बैलेट पेपर भेज दिया गया. नोडल पदाधिकारी नंद किशोर साह ने बताया कि अन्य जिलों के कर्मियों को 289 पोस्टल बैलेट भेजा गया. उन्होंने कहा है कि डॉन बास्को विद्यालय स्थित सुविधा केंद्र में पोस्टल मतदाता मतदान करेंगे. इसके लिए जिला के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग सात मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जहां 26 से 31 अक्टूबर तक कर्मियों के दूसरे प्रशिक्षण के दौरान मतदान होगा. उन्होंने कहा है कि जो जिस विधानसभा क्षेत्र के कर्मी हैं और प्रपत्र 12 जमा किया है और जिसका प्रपत्र 12 जांच के बाद सही पाया गया है वैसे सर्विस मतदाता को ही मतदान करने दिया जायेगा. उन्होंने कहा है कि मतदान के लिए आने वाले सर्विस मतदाताओं को चुनाव कार्य के ज्वाइनिंग लेटर, फोटो पहचान पत्र या वैकल्पिक दस्तावेज साथ लाना आवश्यक है.