सपा प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क
सपा प्रत्याशी ने किया जनसंपर्कपूर्णिया. हमारी गलत नीतियों के कारण गंगा नदी दूषित हो गयी है. ठीक उसी प्रकार राजनेताओं ने राजनीति को दूषित कर दिया है, अब इसके सफाई की जरूरत है. इसके लिए आवश्यक है कि स्वच्छ व ईमानदार छवि के लोगों को मौका दिया जाय. उक्त बातें सदर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी […]
सपा प्रत्याशी ने किया जनसंपर्कपूर्णिया. हमारी गलत नीतियों के कारण गंगा नदी दूषित हो गयी है. ठीक उसी प्रकार राजनेताओं ने राजनीति को दूषित कर दिया है, अब इसके सफाई की जरूरत है. इसके लिए आवश्यक है कि स्वच्छ व ईमानदार छवि के लोगों को मौका दिया जाय. उक्त बातें सदर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी कर्नल अक्षय यादव ने रविवार को जन संपर्क अभियान के दौरान कही. उन्होंने कहा कि अंधकार से घबराने की नहीं, बल्कि दीप प्रज्वलित कर अंधकार को दूर करने की आवश्यकता है. श्री यादव ने कहा कि आम लोगों के सहयोग से ही पूर्णिया की तकदीर और तसवीर बदली जा सकती है. उन्होंने कहा कि राजनीति स्वार्थ के लिए नहीं, समाज सेवा के होनी चाहिए. श्री यादव ने शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण किया. इस दौरान लोगों की समस्याओं से अवगत हुए तथा उसके निदान का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी जाति, वर्ग एवं संप्रदाय का विकास उनकी प्राथमिकता होगी. शिक्षा, स्वास्थ्य और नागरिक सुविधाओं के विकास पर अधिक बल दिया जायेगा. साथ ही युवाओं के लिए रोजगार उत्पन्न करने हेतु सार्थक पहल की जायेगी. उन्होंने लोगों से समर्थन की अपील की. फोटो : 25 पूर्णिया 17परिचय : जन संपर्क करते कर्नल अक्षय