जाली नोटों के चलन से लोगों की बढ़ी परेशानी

जाली नोटों के चलन से लोगों की बढ़ी परेशानी केनगर. प्रखंड क्षेत्र में जाली नोटों के बढ़ते चलन से लोग परेशानी में हैं. बताया जाता है कि हाट-बाजारों एवं गांव-मोहल्लों के छोटे व्यवसायी सबसे अधिक जाली नोटों की ठगी का शिकार हो रहे हैं. एक सौ, पांच सौ एवं एक हजार के जाली नोट इलाके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2015 6:41 PM

जाली नोटों के चलन से लोगों की बढ़ी परेशानी केनगर. प्रखंड क्षेत्र में जाली नोटों के बढ़ते चलन से लोग परेशानी में हैं. बताया जाता है कि हाट-बाजारों एवं गांव-मोहल्लों के छोटे व्यवसायी सबसे अधिक जाली नोटों की ठगी का शिकार हो रहे हैं. एक सौ, पांच सौ एवं एक हजार के जाली नोट इलाके में मिलने की बात बतायी जा रही है. लेकिन इनमें पांच सौ के जाली नोटों का इस्तेमाल सर्वाधिक हो रहा है. काझा पंचायत के बनियांपट्टी गांव निवासी बुजुर्ग गोविंद साह ने बताया कि उनकी छोटी दुकानदारी है लेकिन कुछ दिन पूर्व किसी ग्राहक ने उन्हें नकली पांच सौ का नोट थमा दिया. बताया जाता है कि प्रखंड क्षेत्र एवं सीमावर्ती इलाके में जाली नोटों के कारोबारियों की गतिविधि बढ़ी है. गौरतलब है कि विगत छह माह पूर्व प्रखंड के शिशवा एवं कोठी घाट गांव के दो अनाज व्यवसायी पर स्थानीय किसानों ने जाली नोट देकर ठगी करने का आरोप लगा केनगर थाना में आवेदन दिया था. दोनों व्यवसायी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जाली नोटों के कारोबार में चंद स्थानीय लोगों के संलिप्त होने की बात कही जाती है.हालांकि इस तरह की अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.फोटो: 25 पूर्णिया 19परिचय: नकली पांच सौ के नोट से ठगी का शिकार हुए बनियांपट्टी के बुजुर्ग दकानदार

Next Article

Exit mobile version