महा पिशाच से बच कर रहने की जरूरत : शरद

महा पिशाच से बच कर रहने की जरूरत : शरद धमदाहा : भाजपा जैसी सबसे बड़ी झूठी पार्टी से बच कर रहना, पिशाच वाले कुछ भी बोल सकते हैं. उक्त बातें जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने सोमवार को अनुमंडल मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय अमारी के क्रीड़ा मैदान में आयोजित चुनावी सभा के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 8:53 PM

महा पिशाच से बच कर रहने की जरूरत : शरद

धमदाहा : भाजपा जैसी सबसे बड़ी झूठी पार्टी से बच कर रहना, पिशाच वाले कुछ भी बोल सकते हैं. उक्त बातें जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने सोमवार को अनुमंडल मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय अमारी के क्रीड़ा मैदान में आयोजित चुनावी सभा के दौरान कही. श्री यादव ने भाजपा पर जम कर निशाना साधा. कहा कि ये केवल झूठे वादे करने वाले लोग हैं.

लोकसभा चुनाव के दौरान प्रतिवर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार दिलाने का वादा किया था, क्या उसे पूरा किया. क्या किसानों की फसल लागत से डेढ़ गुना कीमत पर खरीद की गयी. क्या गरीबों के खाता खुलवा कर उनके खाता में एक लाख रुपया जमा किया गया. श्री यादव ने कहा कि 125 करोड़ की आबादी वाले देश में पीएम बिहार की गली-गली घूम रहे हैं.

कई राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंचे हैं. आपके बीच भी कई नेता आयेंगे, लेकिन महा पिशाच से बच कर रहना है. कहा कि लोकतंत्र का मजाक उड़ाने वालों को इसका हिसाब देना होगा. शरद ने कहा कि हमने तो 66000 किलोमीटर सड़क बनवाया, 550 पुल-पुलिया बनवाया. साथ ही दलित-महादलित व पिछड़ी-अति पिछड़ी जाति के गरीब छात्रों को साइकिल व पोशाक के माध्यम से शिक्षा से जोड़ा. लेकिन महा पिशाच की बातें अब तक घोषणाओं तक ही सीमित हैं.

श्री यादव ने पार्टी प्रत्याशी लेसी सिंह को चुनाव में समर्थन देने की अपील की. मौके पर प्रत्याशी लेसी सिंह ने एक बार और मौका देने की अपील की. इस अवसर पर शंभु जायसवाल, संदीप यादव, जुबेर आलम, हीरा लालू आदि मौजूद थे. फोटो : 26 पूर्णिया 19परिचय : सभा को संबोधित करते शरद

Next Article

Exit mobile version