हुसैन की याद में आग पर चल कर मनाया मातम
हुसैन की याद में आग पर चल कर मनाया मातम पूर्णिया. पूर्णिया सिटी स्थित बड़े इमामबाड़ा में मुहर्रम के ग्यारहवीं को हुसैन के चाहने वालों ने आग पर चल कर मातम मनाया. आग पर मातम मनाने वालों में नज्मे हैदरी कमेटी के सैकड़ों लोग शामिल थे. जिसमें बड़े बुजुर्ग तथा बच्चों ने भी इमाम हुसैन […]
हुसैन की याद में आग पर चल कर मनाया मातम पूर्णिया. पूर्णिया सिटी स्थित बड़े इमामबाड़ा में मुहर्रम के ग्यारहवीं को हुसैन के चाहने वालों ने आग पर चल कर मातम मनाया. आग पर मातम मनाने वालों में नज्मे हैदरी कमेटी के सैकड़ों लोग शामिल थे. जिसमें बड़े बुजुर्ग तथा बच्चों ने भी इमाम हुसैन की कुरबानी को याद कर आग पर मातम के इस आयोजन में भाग लिया. इस दौरान नज्मे हैदरी कमेटी के सदस्यों के साथ सैयद फैयाज हैदर भी मौजूद थे. फोटो : 26 पूर्णिया 28परिचय : आग पर चलते श्रद्धालु