19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्योहार अभी बाकी, कूड़े-कचरे का लगा है ढेर

त्योहार अभी बाकी, कूड़े-कचरे का लगा है ढेर पूर्णिया : दशहरा पूर्व शहर में सफाई एवं स्वच्छता का दम भरने वाला नगर निगम दशहरा बाद दम तोड़ता दिख रहा है. विगत एक पखवारे में दुर्गापूजा के समय जो तेवर निगम ने सफाई को लेकर दिखाया वह शिथिल पड़ गया है. अलबत्ता फिर से शहर के […]

त्योहार अभी बाकी, कूड़े-कचरे का लगा है ढेर

पूर्णिया : दशहरा पूर्व शहर में सफाई एवं स्वच्छता का दम भरने वाला नगर निगम दशहरा बाद दम तोड़ता दिख रहा है. विगत एक पखवारे में दुर्गापूजा के समय जो तेवर निगम ने सफाई को लेकर दिखाया वह शिथिल पड़ गया है. अलबत्ता फिर से शहर के चौक-चौराहों, गली-मुहल्लों में कचरों का ढेर दिखने लगा है. कचरों के सड़ांध से बदबू फैलने लगी है. साफ-सफाई के साथ मां लक्ष्मी के आह्वान का बड़ा त्योहार दीपों के पर्व दीपावली में अब महज कुछ दिन शेष रह गये हैं.

एक तरफ जहां शहर के लोग घरों से कचरा बाहर निकाल रहे हैं, वहीं निगम की सुस्त चाल से जगह-जगह फैला कचरा त्योहारी खुशियों के रंग में भंग डालता दिख रहा है. बता दें कि शहर के भट्ठा बाजार, बस पड़ाव, खुश्कीबाग, गुलाबबाग, मधुबनी सहित कई वार्डों के गलियों मुहल्लों तथा चौक चौराहों पर कचरा बिखरा पड़ा है. सुस्त चाल बन रही समस्या बीते पखवारा शारदीय नवरात्र को लेकर नगर निगम ने सफाई एवं स्वच्छता को लेकर जो मुहिम चलायी थी,

उससे शहर में स्वच्छता को लेकर उम्मीदों को पंख लगने लगा था. बल्कि सफाई अभियान का तेवर देख शहर वासियों में उम्मीद की नयी किरण जगी थी. लेकिन दशहरा का त्योहार बीतते ही सफाई को लेकर नगर निगम के ढीले पड़े तेवर ने एक बार फिर से समस्या पैदा कर दी है. सड़क पर लगा है कूड़े का अंबार सफाई अभियान में आयी सुस्ती के कारण कई वार्डों में बने सिवरेज नाला का पानी सड़कों पर जमा हो गया है. वहीं चौक-चौराहों पर रखे डस्टबीन से बाहर भी कचरे बिखरे पड़े हैं.

इससे निकलता बदबू वातावरण को प्रदूषित कर रहा है. एक तरफ जहां घरों व दुकानों की साफ सफाई रंग-रोगन के बाद स्वच्छ वातावरण में लक्ष्मी पूजन की तैयारियों में लोग लगे हैं, वहीं सड़कों चौराहों पर पसरा कचरा स्वच्छता पर सवाल बन कर खड़ा है.धीमी गति बन सकती है समस्या दरअसल दीपावली को लेकर हर रोज प्रत्येक घरों व दुकानों से की गयी सफाई के बाद कचरा बाहर निकलता है. हालात यह है कि निगम जिस रफ्तार से कचरा उठाव में लगा है,

वैसे में दीपावली तक शहर में हर तरफ कचरा ही कचरा नजर आयेगा. बल्कि सड़क एवं चौराहों तथा नालियों में जमा कचरे की सफाई और उठाव नहीं होने से त्योहार का रंग बदरंग होने की संभावना जतायी जा रही है. क्या है उपाय जिस कदर इन दिनों घरों से कचरे बाहर निकाले जा रहे हैं तथा सड़क, चौक-चौराहों पर फेंका जा रहा है. निगम द्वारा कचरा उठाव के सिस्टम में परिवर्तन कर प्रतिदिन कचरा उठाव का कार्य तेज करने की जरूरत है.

इतना ही नहीं नालियों की सफाई तथा स्वच्छता मिशन को लेकर पूर्व में चलाये गये अभियान को बरकरार रखते हुए निगम द्वारा दीपावली पर विशेष अभियान से ही त्योहार की खुशियां बनी रहेंगी. टिप्पणी शहर में सफाई अभियान लगातार जारी है. दीपावली से पहले समूचा शहर स्वच्छ दिखेगा. हर रोज सभी वार्डों में सफाई कार्य सुचारु रूप से चल रहा है. सुरेश चौधरी, नगर आयुक्त, नगर निगम पूर्णिया फोटो: 27 पूर्णिया 3-शहर के नवरतन मुहल्ला में फैला कचरा 4-सर्वोदय नगर में फैला कचरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें