वोट के सौदागर नहीं कर सकते विकास
वोट के सौदागर नहीं कर सकते विकास पूर्णिया. कुछ राजनेता पूर्णिया को राजनीतिक उपनिवेश बना कर रखना चाहते हैं. ये वोट के सौदागर हैं, जो कभी विकास के हिमायती नहीं हो सकते हैं. ऐसे लोग चुनाव के वक्त घडि़याली आंसू बहाते हैं. उक्त बातें निर्दलीय प्रत्याशी डा रामचरित्र यादव ने मंगलवार को जनसंपर्क अभियान के […]
वोट के सौदागर नहीं कर सकते विकास पूर्णिया. कुछ राजनेता पूर्णिया को राजनीतिक उपनिवेश बना कर रखना चाहते हैं. ये वोट के सौदागर हैं, जो कभी विकास के हिमायती नहीं हो सकते हैं. ऐसे लोग चुनाव के वक्त घडि़याली आंसू बहाते हैं. उक्त बातें निर्दलीय प्रत्याशी डा रामचरित्र यादव ने मंगलवार को जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों से कही. श्री यादव ने दौरा, विक्रमपुर, भोगा करियात और रामपुर का दौरा कर लोगों की समस्या को जाना और भविष्य में समाधान का भरोसा दिलाया. श्री यादव ने कहा कि यह सोचने की जरूरत है कि लगातार भाजपा के प्रतिनिधि यहां से जीतते रहे, लेकिन विकास नहीं हुआ. नगर निगम में रहने वाले लोग भी केवल टैक्स देने के काबिल समझे जाते हैं और गांवों का हाल तो और भी बदतर है. उन्होंने कहा कि जाति और धर्म के बहकावे में नहीं आकर मतदान से पहले एक बार प्रत्याशियों की पहचान करें और फिर मतदान करें. कहा कि वे लगातार जनता के दुख-दर्द में भागीदार रहे हैं और एक बार उन पर भरोसा जताये, ताकि पूर्णिया की बदहाली को दूर करने में अपना योगदान दे सके. इस मौके पर मो नन्हे, इरफान आरिफ, अखिलेश चौहान, शिवन ऋषि, विनय यादव, रामप्रवेश पोद्दार आदि उपस्थित थे. फोटो:- 27 पूर्णिया 12परिचय:- लोगों से मिलते प्रत्याशी