नारी शक्ति 90 फीसदी मतदान का कर रही इशारा: डीएम

नारी शक्ति 90 फीसदी मतदान का कर रही इशारा: डीएम कसबा. मंगलवार को प्रखंड परिसर में स्वीप मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जागरूकता सेमिनार को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी बाला मुरूगन डी ने कहा कि मौजूद नारी शक्ति 90 प्रतिशत मतदान की ओर इशारा कर रही है. नारी शक्ति पर हमें पूरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 6:58 PM

नारी शक्ति 90 फीसदी मतदान का कर रही इशारा: डीएम कसबा. मंगलवार को प्रखंड परिसर में स्वीप मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जागरूकता सेमिनार को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी बाला मुरूगन डी ने कहा कि मौजूद नारी शक्ति 90 प्रतिशत मतदान की ओर इशारा कर रही है. नारी शक्ति पर हमें पूरा भरोसा है. उन्होंने उपस्थित मतदाताओं से पांच नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने परिवार एवं अन्य पड़ोसियों के साथ प्रेरक के रूप में अधिक से अधिक मतदान कराने की अपील की. डीएम ने कहा कि विद्यालय को आप सब स्वच्छ बनाये रखेंगे, स्वच्छ मतदान केंद्र पर ही स्वच्छ मतदान संभव है. उन्होंने कहा कि आप का वोट काफी कीमती है. आप बिना प्रलोभन के सक्षम प्रत्याशी को निर्भीक होकर वोट दें. प्रशासन आप के साथ है. उन्होंने आशा जतायी कि कसबा विधानसभा मतदान के प्रतिशत में पूरे बिहार में अव्वल रहेगा. वहीं सहायक समाहर्ता सौरभ जोरवाल ने कहा कि इस क्षेत्र में मतदाता पूरे बिहार के मतदाताओं को बता देंगे कि मत गिराने में इस विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सबसे आगे है. उपविकास आयुक्त सह स्वीप कार्यक्रम के अध्यक्ष राम शंकर ने कहा कि पहले मतदान, फिर जलपान. सेमिनार में शपथ पत्र का परचा भी बांटा गया तथा सबों को मतदान का संकल्प पाठ पढ़ाया गया. डीडीसी ने कहा कि पांच नवंबर को पूर्णिया जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र के मतदाता वोट के प्रतिशत में एक इतिहास रचेंगे. सेमिनार में शिक्षक-शिक्षिका, सेविका-सहायिका, आशा तथा स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ कई समाजसेवी मौजूद थे. मंच का संचालन विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर रवि रोशन ने करते हुए कहा कि वोट के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए मुहिम को तेज कर मतदाताओं को जागरूक बनाना होगा. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सांस्कृतिक मंच ‘कसम ‘ के माध्यम से नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया. मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी लोक प्रकाश, अंचल पदाधिकारी अमर कुमार वर्मा, थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बिंदु सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निभा पाल, सेक्टर मजिस्ट्रेट अब्दुल मन्नान, उदित नारायण राय आदि मौजूद थे. फोटो:-27 पूर्णिया 17परिचय:- जागरूकता कार्यक्रम में मौजूद डीएम एवं अन्य पदाधिकारी

Next Article

Exit mobile version