केंद्र की सरकार जमाखारों की सरकार: शरद यादव

केंद्र की सरकार जमाखारों की सरकार: शरद यादव रानीपतरा. यह चुनाव बिहार का नहीं, देश का चुनाव है. देश का चुनाव बनाने में एनडीए और भाजपा के लोगों का बहुत बड़ा हाथ है. भारत सरकार के मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक नगर-नगर एवं डगर-डगर घूम-घूम कर बिहार के लोगों को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 6:35 PM

केंद्र की सरकार जमाखारों की सरकार: शरद यादव रानीपतरा. यह चुनाव बिहार का नहीं, देश का चुनाव है. देश का चुनाव बनाने में एनडीए और भाजपा के लोगों का बहुत बड़ा हाथ है. भारत सरकार के मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक नगर-नगर एवं डगर-डगर घूम-घूम कर बिहार के लोगों को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने 2014 में कहा था कि हम गंगा को साफ करेंगे, साल में दो करोड़ लोगों को रोजगार देंगे, कच्चे मकान को पक्के कर देंगे पर वो तो दूर, महंगाई इतनी बढ़ा दी कि गरीब के थाली से दाल तो दाल, प्याज भी गायब हो गया. उक्त बातें पूर्णिया सदर विधानसभा क्षेत्र के रामपुर पंचायत के घोरघट खेल मैदान में बुधवार को महागंठबंधन की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने कही. उन्होंने कि आजादी के बाद अब तक दाल इतनी महंगी कभी नहीं हुई थी. यह जमाखोरों की सरकार है. 200 रुपये किलो दाल कहां से गरीब खा सकेंगे. 50 करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था, पर रोजगार तो दूर इतनी बेरोजगारी दुनिया में कहीं नहीं है. हमारी सरकार ने 66 हजार 500 किलोमीटर सड़क बनवायी है. हम लोग विकास पर विश्वास करते हैं और झूठे वादे कर लोगों को बरगलाते नहीं है. उन्होंने लोगों से वोटकटवा प्रत्याशी से सतर्क रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि जो भी निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, वे सभी एनडीए को जिताने के लिए खड़े हैं. उन्होंने महागंठबंधन प्रत्याशी इंदू सिन्हा के पक्ष में वोट देकर नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने की लोगों से अपील की. मंच का संचालन जदयू के प्रखंड अध्यक्ष चंदन सिंह पटेल कर रहे थे. कार्यक्रम को राजद के जिलाध्यक्ष आलोक मेहता, बैद्यनाथ सिंह चंद्रवंशी, अजय साह, दाउद आलम, देवचरण यादव आदि ने भी संबोधित किया. फोटो:- 28 पूर्णिया 16परिचय:- मंच पर मौजूद राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव व अन्य

Next Article

Exit mobile version