एनडीए वाले सपनों के और महागंठबंधन वाले झूठ के सौदागर: पप्पू

एनडीए वाले सपनों के और महागंठबंधन वाले झूठ के सौदागर: पप्पू प्रतिनिधि, पूर्णिया/धमदाहा/भवानीपुरनरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार सपनों की सौदागर है और महागंठबंधन के नेता झूठ बोल कर जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं. देश की जनता छल और दगाबाजी का शिकार हुई है. गोमांस की बातें करने वालों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 7:07 PM

एनडीए वाले सपनों के और महागंठबंधन वाले झूठ के सौदागर: पप्पू प्रतिनिधि, पूर्णिया/धमदाहा/भवानीपुरनरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार सपनों की सौदागर है और महागंठबंधन के नेता झूठ बोल कर जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं. देश की जनता छल और दगाबाजी का शिकार हुई है. गोमांस की बातें करने वालों से देश का कल्याण नहीं हो सकता है. उक्त बातें जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बुधवार को धमदाहा विधानसभा क्षेत्र के कामाख्या स्थान में पार्टी प्रत्याशी दिलीप कुमार यादव के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने पार्टी प्रत्याशी दिलीप को सच्चा कर्मयोगी बताते हुए कहा कि एक तरफ धनबल और बाहुबल के दम पर दोनों गंठबंधन के उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि दिलीप गरीब का बेटा है. उन्होंने कहा कि महागंठबंधन की आड़ में कुछ नेता जनता के हक और सम्मान के साथ नाइंसाफी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीमांचल की बदहाली के लिए जिम्मेवार कौन है, यह किसी से छुपा हुआ नहीं है. उन्होंने धर्म और जाति की संकीर्णता से ऊपर उठ कर एक बार पप्पू पर भरोसा जताने का आग्रह किया. वहीं पार्टी प्रत्याशी ने कहा कि वे पूर्व में भी दो बार जनता की सेवा कर चुके हैं. बीते पांच सालों में आम लोगों को आत्मसम्मान के साथ समझौता करना पड़ा है. उन्होंने कहा कि यदि जनता ने आशीर्वाद दिया तो मान सम्मान की लड़ाई हमेशा लड़ते रहेंगे. मौके पर अरविंद साह, रणधीर राणा, अजय पासवान, बालो यादव, भोला यादव, संजीव कुमार आदि उपस्थित थे. फोटो:- 28 पूर्णिया 23 परिचय:- सभा को संबोधित करते सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव भवानीपुर प्रतिनिधि के अनुसार, भवानीपुर स्थित क्रीड़ा मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जन अधिकार पार्टी के संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि जब उनकी सरकार बनेगी तो बेरोजगारी, शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार होगा. दलित और महादलित के बच्चे जब इंटर पास करेंगे तो उन्हें 50 हजार रुपये दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि सबको मौका दिया है, एक बार उन्हें भी मौका दें. मौके पर किरण सिंह निषाद, शोभाकांत यादव, भगवान पंडित, रामचंद्र दास आदि मौजूद थे. पूर्णिया प्रतिनिधि के अनुसार, जन अधिकार पार्टी के संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मंगलवार की शाम बाइक से महेंद्रपुर, मंझैली, वीरपुर, गौरा, बेलौरी आदि क्षेत्रों का दौरा किया. मौके पर सदर विधानसभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी अरविंद कुमार साह भोला भी मौजूद थे. मंझैली में उनका स्वागत किया गया. मौके पर श्री यादव ने कहा कि उनकी सरकार बनी तो सच्चर कमेटी की सिफारिशों को लागू किया जायेगा. उन्होंने अरविंद कुमार साह भोला को जिताने की अपील की. मौके पर उप महापौर संतोष यादव, जियाउल हक, हाजी अब्दुल सत्तार, प्रदीप दास, गोकुल यादव, पवन राय, हरीश चौधरी, राजेश यादव, पवन यादव, योगेंद्र यादव आदि मौजूद थे. फोटो:- 28 पूर्णिया 24परिचय:- लोगों से मिलते सांसद पप्पू यादव

Next Article

Exit mobile version