एनडीए की सरकार बनी तो सीमांचल का होगा कायाकल्प : अनंत

एनडीए की सरकार बनी तो सीमांचल का होगा कायाकल्प : अनंतपूर्णिया में बोले केंद्रीय उर्वरक मंत्रीफोटो:- 28 पूर्णिया 12 परिचय:- प्रेस वार्ता को संबोधित करते केंद्रीय उर्वरक मंत्री अनंत कुमारप्रतिनिधि, पूर्णियाबिहार में पूर्वांचल व सीमांचल का इलाका पिछड़ा हुआ है. राज्य में एनडीए की सरकार बनने से पूर्वांचल सहित सीमांचल का कायाकल्प होगा. उक्त बातें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 7:23 PM

एनडीए की सरकार बनी तो सीमांचल का होगा कायाकल्प : अनंतपूर्णिया में बोले केंद्रीय उर्वरक मंत्रीफोटो:- 28 पूर्णिया 12 परिचय:- प्रेस वार्ता को संबोधित करते केंद्रीय उर्वरक मंत्री अनंत कुमारप्रतिनिधि, पूर्णियाबिहार में पूर्वांचल व सीमांचल का इलाका पिछड़ा हुआ है. राज्य में एनडीए की सरकार बनने से पूर्वांचल सहित सीमांचल का कायाकल्प होगा. उक्त बातें केंद्रीय उर्वरक मंत्री अनंत कुमार ने कही. वे बुधवार को पूर्णिया में पूर्व सांसद उदय सिंह के आवास पर संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. श्री कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लिए सवा लाख करोड़ राशि का पैकेज दिया है. यह पैकेज सीमांचल के विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा. सीमांचल कृषि उत्पादन क्षेत्र है. यहां यदि फूड प्रोसेसिंग कलस्टर स्थापित किये जाने से क्षेत्र का तेजी से विकास होगा. कृषि आधारित उद्योग के साथ-साथ कोल्ड स्टोरेज व ट्रांसपोर्टेशन लिंकेज स्थापित होने से किसानों में खुशहाली आयेगी और रोजगार की समस्याओं का बहुत हद तक निदान होगा. युवाओं को गुमराह करने की साजिशकेंद्रीय मंत्री ने कहा कि सीमांचल में धर्म व जाति के आधार पर मतदाताओं को बांटना निरर्थक साबित होगा. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान लालू-नीतीश आरक्षण के मुद्दे पर दुष्प्रचार कर युवाओं को गुमराह करने की साजिश कर रहे हैं. भाजपा आरक्षण के मुद्दे पर बिल्कुल स्पष्ट है और किसी प्रकार से समीक्षा नहीं चाहती. उन्होंने कहा कि राज्य में 57 फीसदी युवा वोटर हैं, जिन्हें जाति के आधार पर दिग्भ्रमित नहीं किया जा सकता. उन्होंने लालू यादव पर प्रहार करते हुए कहा कि महागंठबंधन केवल परिवारवाद में ही सिमट कर रह गया. लालू के दोनों बेटे तेज प्रताप व तेजस्वी यादव के चुनाव हारने के बाद उनके परिवार में एक भी जनप्रतिनिधि नहीं रह जायेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की बिहार में ऐतिहासिक रैली देख कर नीतीश हताश हो गये हैं. यही कारण है कि वे अपने तांत्रिक का सहारा ले रहे हैं. उन्होंने दावे के साथ कहा कि तीसरे चरण के मतदान में एनडीए को दो तिहाई बहुमत मिलेगा. मौके पर पूर्व सांसद उदय सिंह, मध्यप्रदेश के सांसद राकेश सिंह, भाजपा नेता राजेंद्र गुप्ता, जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा, पवन सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version