मतदान केंद्रों पर चलाया जा रहा सफाई अभियान

मतदान केंद्रों पर चलाया जा रहा सफाई अभियान भवानीपुर. विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड अंतर्गत 123 विद्यालयों में जिलाधिकारी बाला मुरूगन डी के निर्देश पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है. सफाई अभियान का नेतृत्व बीइओ सुरेंद्र प्रसाद कर रहे हैं. श्री प्रसाद ने बताया कि सफाई अभियान प्रखंड के सभी प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 7:08 PM

मतदान केंद्रों पर चलाया जा रहा सफाई अभियान भवानीपुर. विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड अंतर्गत 123 विद्यालयों में जिलाधिकारी बाला मुरूगन डी के निर्देश पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है. सफाई अभियान का नेतृत्व बीइओ सुरेंद्र प्रसाद कर रहे हैं. श्री प्रसाद ने बताया कि सफाई अभियान प्रखंड के सभी प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय एवं उच्च विद्यालयों में चलाया जा रहा है. अभियान 26 अक्तूबर से प्रारंभ किया गया था जो 30 अक्टूबर तक चलेगा. इसके तहत साफ-सफाई और रंग-रोगन किया जा रहा है. सफाई अभियान विकास की राशि एवं रखरखाव मद से की जा रही है. यह अभियान गुरुवार को बलदेव उच्च विद्यालय भवानीपुर, बलदेव मध्य विद्यालय भवानीपुर, नागर कन्या मध्य विद्यालय भवानीपुर, मध्य विद्यालय सिंहियान, मध्य विद्यालय भेलवा एवं प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोला केमई सहित अन्य विद्यालयों में चलाया गया. सफाई अभियान में प्रधानाध्यापक विशेश्वर मंडल, दुर्गावती कुमारी, कुमारी मंजु, अभय कुमार सिंह, शिवानी सिंह, मणीक लाल पासवान, बीआरपी ओमप्रकाश यादव, परमानंद पासवान एवं विनोद कुमार यादव सहित अन्य शामिल थे. फोटो:- 29 पूर्णिया 08परिचय:- सफाई करते शिक्षकगण

Next Article

Exit mobile version