पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ आज
पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ आज जलालगढ़. अपने पति की लंबी आयु के लिए सुहागिन महिलाएं करवाचौथ का व्रत करती हैं. इस दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर चंद्रमा के दर्शन कर अर्ध्य देने के बाद ही व्रत समाप्त करती है. शुक्रवार को कार्तिक मास की चतुर्थी को सुहागिन अखंड सुहाग की […]
पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ आज जलालगढ़. अपने पति की लंबी आयु के लिए सुहागिन महिलाएं करवाचौथ का व्रत करती हैं. इस दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर चंद्रमा के दर्शन कर अर्ध्य देने के बाद ही व्रत समाप्त करती है. शुक्रवार को कार्तिक मास की चतुर्थी को सुहागिन अखंड सुहाग की कामना के साथ करवाचौथ व्रत को करेगी.पंडित सुरेश झा ने बताया कि इस वर्ष करवाचौथ शुक्रवार को है. इस दिन रोहिणी नक्षत्र का लग्न युक्त होने से व्रत की अधिक महत्ता है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को चतुर्थी का प्रारम्भ सुबह 8.32 बजे होगा जो शनिवार के सुबह 6.15 बजे सुबह तक रहेगा. चंद्रमा का दर्शन शुक्रवार की संध्या 7.58 बजे होगा. उन्होंने बताया कि करवा चौथ की कई पौराणिक कथाएं हैं. हरतालिका तीज की तरह इस व्रत को भी सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र के लिए करती हैं. सुहागिन व्रती इस दिन चंद्रदेव के दर्शन के बाद अर्ध्य देकर जालीदार पात्र(छन्नी) से पति के दर्शन करती हैं. इसके बाद पति के हाथ से जल ग्रहण कर व्रत का पारण करती है.करवचौथ के दिन को संकष्टी चतुर्थी, करक या करवा चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है. करवा या करक मिट्टी के पात्र को कहते हैं, जिससे चंद्रमा को जल अर्पण किया जाता है. सोलह श्रृंगार कर महिलाएं इस दिन शिव-पार्वती, कार्तिकेय महाराज, गणेश भगवान और चंद्रदेव की पूजा अर्चना करती हैं. यह व्रत पति-पत्नी के मधुर संबन्ध को भी प्रगाढ़ बनाता है. विभिन्न भागों में इस व्रत की अलग-अलग विधि है, परंतु चंद्रमा का दर्शन काफी महत्व रखता है.