ट्रक की चपेट में आने से बालक की मौत
ट्रक की चपेट में आने से बालक की मौत प्रतिनिधि, बनमनखीसरसी थाना क्षेत्र के चंपावती पंचायत स्थित इबली टोला निवासी रंजीत पोद्दार के चार वर्षीय पुत्र शिवम कुमार की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना गुरुवार अपराह्न तीन बजे की बतायी जाती है. बच्चा सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान […]
ट्रक की चपेट में आने से बालक की मौत प्रतिनिधि, बनमनखीसरसी थाना क्षेत्र के चंपावती पंचायत स्थित इबली टोला निवासी रंजीत पोद्दार के चार वर्षीय पुत्र शिवम कुमार की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना गुरुवार अपराह्न तीन बजे की बतायी जाती है. बच्चा सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान वह फारबिसगंज की ओर से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गया. घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष घनश्याम कुमार से ग्रामीणों ने आवश्यक कार्यवाही के पश्चात बच्चे के शव का अंत्यपरीक्षण नहीं कराये जाने की मांग की. और शव ले लिया. ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष को जानकारी दी कि इस जगह पर हमेशा दुर्घटना होती है. तत्काल यहां स्पीड ब्रेकर बनवाने की जरूरत है.फोटो: 29 पूर्णिया 19परिचय: विलाप करते परिजन