डीसीए ने स्कूली छात्रों संग चलाया जागरूकता अभियान

डीसीए ने स्कूली छात्रों संग चलाया जागरूकता अभियान पूर्णिया. जिला क्रिकेट संघ के सदस्यों ने गुरुवार को डीपीएस के छात्र-छात्राओं के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाली. जिला स्वीप कोषांग के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लोगों से पांच नवंबर को मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गयी. स्कूली बच्चों ने राजेंद्र बाल उद्यान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 7:55 PM

डीसीए ने स्कूली छात्रों संग चलाया जागरूकता अभियान पूर्णिया. जिला क्रिकेट संघ के सदस्यों ने गुरुवार को डीपीएस के छात्र-छात्राओं के साथ मतदाता जागरूकता रैली निकाली. जिला स्वीप कोषांग के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लोगों से पांच नवंबर को मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गयी. स्कूली बच्चों ने राजेंद्र बाल उद्यान के समीप शहीद स्मारक, भारत माता तथा भारतीय सेना का रूप धारण कर कर देश के गौरवमयी इतिहास को भी प्रदर्शित किया. बच्चों ने आसपास के इलाकों में भ्रमण कर लोगों के बीच मतदान अपील की परची भी बांटी. इस दौरान अनामिका कुमारी भारत माता बनी थी. शहीद स्मारक के सात शहीदों के रूप में शाहदाब, अकबर, शाहजहां, शंकर, गालिब, अमन व शाहिल थे. ऋषि, अभिषेक, अभय, शुभम एवं श्रवण क्रिकेट टीम को प्रदर्शित कर रहे थे. मौके पर पहुंचे सहायक समाहर्ता सौरभ जोरवाल ने उपस्थित लोगों से बिना किसी प्रलोभन के मतदान की अपील की. साथ ही अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने का आह्वान किया. इस अवसर पर डीसीए सचिव राजेश बैठा, सदस्य कुमार राकेश, निशांत सहाय, विजय, गौतम चौधरी, नवीन घोष, झारखंड रणजी टीम के पूर्व कप्तान मनीष वधैन, जितेंद्र सिन्हा, मनीष कुमार आदि मौजूद थे.फोटो : 29 पूर्णिया 17परिचय : जागरूकता कार्यक्रम में शामिल स्कूली छात्र व क्रिकेटर

Next Article

Exit mobile version