आरक्षण मुद्दे पर मोदी के कथनी और करनी में अंतर: मातंग प्रतिनिधि, बनमनखीलोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने विकास के नाम पर वोट लिया और ब्राह्मणवाद को मजबूत किया. केंद्रीय मंत्रीमंडल में 27 मंत्रियों में 20 एक ही जाति के हैं. उक्त बातें बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भीएम मातंग ने कही. वे गुरुवार को सुमरित उच्च विद्यालय बनमनखी के क्रीड़ा मैदान में पार्टी की आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथनी और करनी में अंतर है. उन्होंने कहा कि 09 जनवरी 2015 को सेंट्रल बैंक और इंडिया के आरक्षण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के एक मामले में उन्होंने आरक्षण के विरोध में हलफनामा दायर किया था. इसलिए आरक्षण के मुद्दे पर उनका स्टैंड जगजाहिर है. उन्होंने कहा कि 2011 का आंकड़ा है कि राजस्थान में 49, मध्यप्रदेश में 44 एवं झारखंड में 40 प्रतिशत लोग अंगूठा छाप हैं. आज वोट के लिए धोती-साड़ी, लैपटॉप एवं पेट्रोल सहित स्कूटी देने की बात कही जा रही है, लेकिन भाजपा शासित राज्यों में ऐसा क्यों नहीं किया गया. वोट खरीदने की साजिश चल रही है और वोट बेचना मां-बहन को नीलाम करने जैसा है. उन्होंने कहा कि जातियों की समीक्षा जातिवाद नहीं है. चुनाव में लालू ने 06 अपराधियों को, भाजपा ने 47 अपराधियों को टिकट दिया है तथा वोट के लिए फिल्मी एक्टर को उतार कर मतदाताओं को गुमराह किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मांझी और उपेंद्र कुशवाहा ने भाजपा को मजबूती दी है, तो लालू ने कांग्रेस को मजबूत किया. मौके पर प्रत्याशी अरविंद पासवान, जितेंद्र पासवान, सुनील कुमार सुमन, जवाहर पासवान, महेंद्र राय, बैद्यनाथ यादव, चंदन पासवान एवं शंकर पासवान आदि मौजूद थे. फोटो:- 29 पूर्णिया 21परिचय:- संबोधित करते मातंग
आरक्षण मुद्दे पर मोदी के कथनी और करनी में अंतर: मातंग
आरक्षण मुद्दे पर मोदी के कथनी और करनी में अंतर: मातंग प्रतिनिधि, बनमनखीलोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने विकास के नाम पर वोट लिया और ब्राह्मणवाद को मजबूत किया. केंद्रीय मंत्रीमंडल में 27 मंत्रियों में 20 एक ही जाति के हैं. उक्त बातें बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भीएम मातंग ने कही. वे गुरुवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement