शाहनवाज हुसैन ने किया रोड शो
शाहनवाज हुसैन ने किया रोड शो अमौर. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने अमौर में भाजपा प्रत्याशी सवा जफर के समर्थन में शुक्रवार को रोड शो किया. रौटा में निकाले रोड शो के दौरान भेमरा, गेरवा चौक, खरैया, विष्णुपुर, धुरपेली, दलमालपुर, अमौर, पलसा, मछहट्टा, बागड़ा मेहदीपुर आदि इलाकों का भ्रमण किया गया. रोड […]
शाहनवाज हुसैन ने किया रोड शो अमौर. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने अमौर में भाजपा प्रत्याशी सवा जफर के समर्थन में शुक्रवार को रोड शो किया. रौटा में निकाले रोड शो के दौरान भेमरा, गेरवा चौक, खरैया, विष्णुपुर, धुरपेली, दलमालपुर, अमौर, पलसा, मछहट्टा, बागड़ा मेहदीपुर आदि इलाकों का भ्रमण किया गया. रोड शो में अंतमेष तिवारी, दीप द्वेदी, मनोज कुमार, विजय राय, प्रेम किशोर, हरि अग्रवाल आदि शामिल हुए. रोड शो के दौरान शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सूबे में अपराध और भ्रष्टाचार चरम पर है. जनता परिवर्तन के मूड में है और भाजपा का ही साथ देगी. कहा कि बीत तीन चरण के चुनाव में भाजपा को लोगों का भरपूर समर्थन मिला है. उन्होंने पार्टी प्रत्याशी के पांच सालों के कार्यकाल को विकास के लिए मील का पत्थर करार दिया.फोटो : 30 पूर्णिया 15परिचय : रोड शो में शामिल सैयद शहनवाज हुसैन.