बिहार का विकास ही सच्ची दीपावली : हेमामालिनी

बिहार का विकास ही सच्ची दीपावली : हेमामालिनी प्रतिनिधि, बनमनखी बिहार का संपूर्ण विकास ही सच्चे मायने में सच्ची दीपावली होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तमाम योजनाएं बिहार में लागू होने के पश्चात ही आपके अच्छे दिन आयेंगे और बिहार प्रगति की सीमा को पार कर विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा होगा. उक्त बातें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 6:49 PM

बिहार का विकास ही सच्ची दीपावली : हेमामालिनी प्रतिनिधि, बनमनखी बिहार का संपूर्ण विकास ही सच्चे मायने में सच्ची दीपावली होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तमाम योजनाएं बिहार में लागू होने के पश्चात ही आपके अच्छे दिन आयेंगे और बिहार प्रगति की सीमा को पार कर विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा होगा. उक्त बातें ड्रीम गर्ल कही जाने वाली सिने जगत की मशहूर अदाकारा सह मथुरा की सांसद हेमामालिनी ने सुमरित उच्च विद्यालय के प्रांगण में सभा को संबोधित करते हुए शुक्रवार को कही. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता और बिहार की धरती से मेरा असीम प्रेम रहा है. इसलिए मैं आप सबों के बीच हूं. आपने हमें हमेशा सिनेमा के पर्दे पर देखा है और आज आप सबों का प्यार हमें आपके बीच खींच लाया. हेमामालिनी ने कहा कि चिकनी चुपड़ी बातों से आपके दिलों को मोहने वाले बहुत से लोग आयेंगे लेकिन उनकी अच्छी बातों से आपका विकास नहीं होगा. सिर्फ भाजपा ही ऐसी सरकार है जो आपका विकास कर सकती है. श्रीमती मालिनी ने कहा कि अच्छाइयों के चलते ही मैं भाजपा के साथ हूं. आज बिहार की सारे कल कारखाने बंद पड़े हैं. जब कल कारखाने चालू होंगे तभी आपको रोजगार मिलेगा और आपका विकास होगा. उन्होंने कहा कि गुजरात की तरह आपका बिहार भी दुनिया की नजर में विकसित राज्य होगा. जब आप सही सरकार को चुनेंगे. सभा की अध्यक्षता शिवशंकर तिवारी ने किया. मौके पर विधानसभा प्रत्याशी कृष्ण कुमार ऋषि के अलावा दीप नारायण गुप्ता, लाल बिहारी यादव सहित भाजपाई नेता उपस्थित थे. फोटो:- 30 पूर्णिया 18परिचय:- संबोधित करती हेमामालिनी.

Next Article

Exit mobile version