344 लोगों के विरुद्ध धारा 107 की कार्रवाई

344 लोगों के विरुद्ध धारा 107 की कार्रवाई टीकापट्टी. रूपौली प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 344 लोगों के विरुद्ध भादवि की धारा 107 के तहत कार्रवाई की गयी है. इसमें रूपौली थाना क्षेत्र के 110, मोहनपुर के 134 तथा टीकापट्टी थाना क्षेत्र के 100 लोग शामिल है. रूपौली थानाध्यक्ष नवीन कुमार, मोहनपुर ओपी थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 6:49 PM

344 लोगों के विरुद्ध धारा 107 की कार्रवाई टीकापट्टी. रूपौली प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 344 लोगों के विरुद्ध भादवि की धारा 107 के तहत कार्रवाई की गयी है. इसमें रूपौली थाना क्षेत्र के 110, मोहनपुर के 134 तथा टीकापट्टी थाना क्षेत्र के 100 लोग शामिल है. रूपौली थानाध्यक्ष नवीन कुमार, मोहनपुर ओपी थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल व टीकापट्टी थानाध्यक्ष राघव शरण ने बताया कि जिन लोगों पर भादवि की धारा 107 के तहत कार्रवाई की गयी है, उन लोगों पर प्रशासन की पैनी निगाह है.कहा कि शांति व्यवस्था के मद्देनजर विशेष चौकसी बरती जा रही है. किसी प्रकार की गलत गतिविधियों में शामिल होने पर इनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version