11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मखाना प्रशिक्षण में मिथिला के किसानों ने दी भागीदारी

गुलाबबाग. बामेती पटना एवं आत्मा के सहयोग से भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय तालाब पद्धति मखाना सह मत्स्य पालन प्रशिक्षण शिविर में मिथलांचल के मखाना किसानों ने दर्जनों की संख्या में भागीदारी निभायी है. तालाब पद्धति सह मखाना मत्स्य प्रशिक्षण शिविर का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्य का शुभारंभ भोला पासवान शास्त्री […]

गुलाबबाग. बामेती पटना एवं आत्मा के सहयोग से भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय तालाब पद्धति मखाना सह मत्स्य पालन प्रशिक्षण शिविर में मिथलांचल के मखाना किसानों ने दर्जनों की संख्या में भागीदारी निभायी है. तालाब पद्धति सह मखाना मत्स्य प्रशिक्षण शिविर का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्य का शुभारंभ भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ राजेश कुमार, मुख्य वैज्ञानिक सह अध्यक्ष मखाना अनुसंधान केंद्र दरभंगा डॉ बी के ठाकुर आत्मा के अधिकारियों के हाथों दीप प्रज्जवलन कर किया गया. इसके बाद प्रशिक्षण में मौजूद किसानों को देश और विदेशों में मखाना की बढ़ती मांग को लेकर मखाना की खेती को बढ़ावा देने के लिए उसके रोजगार, मूल्य वर्धन, औषधीय एवं औद्योगिक महत्व, खेती के लिए उपयुक्त जलवायु एवं जल क्षेत्र, तालाब की सफाई, फसल की बुआई, पौध रोपाई, फसल प्रबंध बुहराई पर प्रशिक्षण में उपस्थित वैज्ञानिकों द्वारा प्रकाश डाला गया. जिसके बाद प्राचार्य डॉ कुमार ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि कोशी में मखाना सह मत्स्य कारोबार की असीम संभावनाएं हैं. देश के कई भागों से ज्यादा कोसी के किसान इन कार्यो में सक्षम भी हैं. कृषि कॉलेज के माध्यम से समय समय पर वैज्ञानिक सलाह भी उपलब्ध है. वैज्ञानिक विधि से प्रशिक्षण प्राप्त कर किसान इसकी खेती करें आने वाला दिन कोशी को मखाना के हब के रूप में निखरेगा. रोजगार के साथ निर्यात की संभावनाओं से कोशी के किसानों की तरक्की भी निकलेगी. इस मौके पर डॉ पारसनाथ, डॉ अनिल कुमार, एस पी सिन्हा, डॉ रवींद्र कुमार जलजा, डॉ बी वी पी सिन्हा, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ लोकेंद्र प्रसाद, डॉ पंकज यादव, डॉ अनिल कुमार, मनि भूषण यादव मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें