पति समेत आठ पर मामला दर्ज

बी कोठी: 22 वर्षीया विवाहिता कुमकुम देवी की हत्या के आरोप में मृतका के भाई के आवेदन पर रघुवंश नगर ओपी में पति मिथिलेश कुमार यादव सहित आठ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गौरतलब है कि रघुवंश नगर थाना क्षेत्र के बालुटोल गांव में रविवार को उसके पति ने उसे गोली मार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2013 2:18 AM

बी कोठी: 22 वर्षीया विवाहिता कुमकुम देवी की हत्या के आरोप में मृतका के भाई के आवेदन पर रघुवंश नगर ओपी में पति मिथिलेश कुमार यादव सहित आठ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गौरतलब है कि रघुवंश नगर थाना क्षेत्र के बालुटोल गांव में रविवार को उसके पति ने उसे गोली मार दी थी, जिससे उसकी मौत हो गयी. रघुवंश नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए पूर्णिया भेज दिया है. हत्या के बाद मृतका के ससुराल वाले फरार हैं.

जानकारी के अनुसार मधेपुरा जिला के मुरलीगंज थाना क्षेत्र स्थित सिंहयान निवासी स्वर्गीय रामचंद्र यादव की 22 वर्षीय पुत्री कुमकुम की शादी 13 जुलाई 2012 को बालूटोल निवासी विंदेश्वरी यादव के पुत्र मिथिलेश यादव से हुई थी. मृतका के जुड़वा भाई दीपक कुमार ने बताया कि उसकी बहन को उसके जीजा 22 अक्तूबर को जबरन विदा कर ले गये. 27 अक्तूबर को लगभग 8.45 बजे शाम में अपनी बहन से मुलाकात करने जब वह बालूटोल गया, तो देखा कि पूरे परिवार के सदस्य उसकी बहन के साथ मारपीट कर

रहे हैं.

दीपक ने बताया कि उसके सामने ही उसका जीजा मिथिलेश ने गोली चलाया, जो उसकी बहन के पेट के नीचे लगी और उसने वहीं दम तोड़ दिया. मृतका के भाई दीपक कुमार द्वारा दर्ज करायी प्राथमिकी में आठ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इसमें मिथिलेश कुमार यादव, रीतेश कुमार यादव, मंटू यादव, दिलीप यादव पिता विंदेश्वरी यादव, विंदेश्वरी यादव पिता अजब यादव, रूबी देवी पिता विंदेश्वरी यादव, ममता देवी पति संतोष यादव व सुशीला देवी पति विंदेश्वरी यादव शामिल हैं.

उक्त सभी बालूटोल के रहनेवाले हैं. मृतका के पेट में एक गोली लगी है तथा गरदन पर काला धब्बा का निशान है. रघुवंशनगर ओपी अध्यक्ष मोहसीन खान ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए पूर्णिया भेज दिया. मृतका के ससुराल वाले घर छोड़ फरार हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version