लालू ने खाया चारा और मोदी भाईचारा : कुशवाहा

लालू ने खाया चारा और मोदी भाईचारा : कुशवाहा एक कॉलम केनगर. जन अधिकार पार्टी की सरकार बनी तो प्रदेश के 40 लाख बेरोजगार व नौजवानो को एक-एक हजार रुपये मासिक भत्ता दिया जायेगा . साथ ही किसानों को 500 युनिट मुफ्त बिजली एवं सब्सिडी पर खाद-बीज और उर्वरक दिये जायेंगे. उक्त बातें पार्टी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 7:05 PM

लालू ने खाया चारा और मोदी भाईचारा : कुशवाहा एक कॉलम केनगर. जन अधिकार पार्टी की सरकार बनी तो प्रदेश के 40 लाख बेरोजगार व नौजवानो को एक-एक हजार रुपये मासिक भत्ता दिया जायेगा . साथ ही किसानों को 500 युनिट मुफ्त बिजली एवं सब्सिडी पर खाद-बीज और उर्वरक दिये जायेंगे. उक्त बातें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह कुशवाहा ने प्रखंड के गोकुलपुर प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित चुनावी सभा में कही. उन्होंने कुशवाहा समुदाय से जन अधिकार पार्टी प्रत्याशी दिलीप कुमार यादव के पक्ष में मतदान करने की अपील की . श्री कुशवाहा ने पीएम नरेंद्र मोदी, आरजेडी प्रमुख लालू यादव एवं जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार को जमकर कोसा और जनता से वादा खिलाफी करने का आरोप लगाया . वहीं प्रत्याशी दिलीप यादव ने लोगों से एक बार विधायक बनाने का अनुरोध किया. सभा में पार्टी प्रदेश इकाई के नेता एकलाख आलम, पप्पू मेहता, अरविंद कुमार गुप्ता एवं अखिलेश्वर पासवान आदि मौजूद थे .फोटो: 30 पूर्णिया 21 एवं 22परिचय:- 21- मंच पर मौजूद कुशवाहा व अन्य. 22- उपस्थित भीड़

Next Article

Exit mobile version