जीविका ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
जीविका ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली श्रीनगर. खुट्टी धुनैली, जगैली एवं खोखा दक्षिण में जीविका समूह की महिलाओं ने शुक्रवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली. जगैली मध्य विद्यालय परिसर से बीडीओ अमित आनंद ने रैली को झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली के दौरान जगैली चौक, ब्राह्मण टोला, अमर मंडल टोला, शर्मा टोला , 10 […]
जीविका ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली श्रीनगर. खुट्टी धुनैली, जगैली एवं खोखा दक्षिण में जीविका समूह की महिलाओं ने शुक्रवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली. जगैली मध्य विद्यालय परिसर से बीडीओ अमित आनंद ने रैली को झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली के दौरान जगैली चौक, ब्राह्मण टोला, अमर मंडल टोला, शर्मा टोला , 10 नंबर रोड आदि स्थानों का भ्रमण किया गया.इस दौरान मलिहलाओं ने मतदाता जागरूकता संबंधी नारे लगाये.साथ ही 05 नवंबर को लोगों से मताधिकार के प्रयोग की अपील की.मौके पर जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक अमित सिंह, सामुदायिक समन्वयक रेणु कुमारी, पूजा कुमारी, क्षेत्रीय समन्वयक नीरज कुमार आदि मौजूद थे. फोटो – 30 पूर्णिया 17परिचय – रैली में शामिल अधिकारी व महिलाएं.