5546 पोस्टल मतदाताओं ने किया मतदान
5546 पोस्टल मतदाताओं ने किया मतदान पूर्णिया. डॉन बास्को स्कूल के फेसिलिटेशन सेंटर स्थित मतदान केंद्रों पर शुक्रवार तक में कुल 5546 पोस्टल मतदाताओं ने मतदान किया है. डीपीओ सह नोडल पदाधिकारी नंदकिशोर साह, सीडीपीओ रजनी गुप्ता, सीडीपीओ लक्ष्मी कुमारी मतदान कार्य की देखरेख में लगे रहे. फेसिलिटेशन सेंटर स्थित अमौर, बायसी, कसबा, केनगर, बनमनखी, […]
5546 पोस्टल मतदाताओं ने किया मतदान पूर्णिया. डॉन बास्को स्कूल के फेसिलिटेशन सेंटर स्थित मतदान केंद्रों पर शुक्रवार तक में कुल 5546 पोस्टल मतदाताओं ने मतदान किया है. डीपीओ सह नोडल पदाधिकारी नंदकिशोर साह, सीडीपीओ रजनी गुप्ता, सीडीपीओ लक्ष्मी कुमारी मतदान कार्य की देखरेख में लगे रहे. फेसिलिटेशन सेंटर स्थित अमौर, बायसी, कसबा, केनगर, बनमनखी, धमदाहा एवं सदर विधानसभा क्षेत्रों के लिए बनाये गये अलग-अलग मतदान केंद्रों पर संबंधित क्षेत्र के सर्विस मतदाता अपनी बारी के इंतजार में पंक्तिबद्ध खड़े थे. सदर विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाये गये मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें अन्य की अपेक्षा ज्यादा लंबी थी. मतदान गत 26 अक्तूबर से प्रारंभ मतदान कर्मियों के दूसरे प्रशिक्षण के दिन से प्रारंभ हुआ. फोटो:- 30 पूर्णिया 26परिचय:- मतदान के लिए कतार में खड़े सरकारी कर्मी.
