निकाली गयी जागरूकता रैली
निकाली गयी जागरूकता रैली फोटो : 31 पूर्णिया 8परिचय : रैली में शामिल छात्र-छात्रा पूर्णिया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय जगेली के छात्र-छात्राओं द्वारा शनिवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी.प्रधानाध्यापक जितेंद्र झा के नेतृत्व में निकली रैली के दौरान साइकिल सवार छात्र-छात्राओं ने तारानगर, गैस गोदाम, मेहता टोला, यादव टोला, 10 नंबर सड़क, जगेली चौक, ब्राह्मण […]
निकाली गयी जागरूकता रैली फोटो : 31 पूर्णिया 8परिचय : रैली में शामिल छात्र-छात्रा पूर्णिया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय जगेली के छात्र-छात्राओं द्वारा शनिवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी.प्रधानाध्यापक जितेंद्र झा के नेतृत्व में निकली रैली के दौरान साइकिल सवार छात्र-छात्राओं ने तारानगर, गैस गोदाम, मेहता टोला, यादव टोला, 10 नंबर सड़क, जगेली चौक, ब्राह्मण टोला, धनकाड़ी आदि इलाकों का दौरान किया.इस दौरान लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गयी.रैली के दौरान साइकिलों में जागरूकता संबंधी तख्तियां बंधी थी, वही छात्र-छात्रा जागरूकता संबंधी नारे लगा रहे थे.मौके पर विद्यालय कर्मी मौजूद थे.