व्यवसायियों को मिलेगा सुरक्षा व सम्मान : रामचरत्रि

व्यवसायियों को मिलेगा सुरक्षा व सम्मान : रामचरित्र फोटो : 31 पूर्णिया 16परिचय : जन संपर्क करते रामचरित्र यादव प्रतिनिधि, पूर्णियापूर्णिया के विकास में व्यवसायियों की अहम भूमिका रही है.लेकिन कुछ लोग राजनीति के माध्यम से व्यवसायिक नगरी में फिर से अराजकता, भय और असुरक्षा की स्थिति पैदा करना चाहते हैं.आप व्यवसायियों का सहयोग मिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 7:24 PM

व्यवसायियों को मिलेगा सुरक्षा व सम्मान : रामचरित्र फोटो : 31 पूर्णिया 16परिचय : जन संपर्क करते रामचरित्र यादव प्रतिनिधि, पूर्णियापूर्णिया के विकास में व्यवसायियों की अहम भूमिका रही है.लेकिन कुछ लोग राजनीति के माध्यम से व्यवसायिक नगरी में फिर से अराजकता, भय और असुरक्षा की स्थिति पैदा करना चाहते हैं.आप व्यवसायियों का सहयोग मिला तो सुरक्षा व सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जायेगा.उक्त बातें सदर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी डा रामचरित्र यादव ने शनिवार को गुलाबबाग मंडी में जन संपर्क अभियान के दौरान कही.श्री यादव ने कहा कि व्यवसायी उस दौर को नहीं भूले हैं, जब यहां से उनका पलायन आरंभ हो गया था.कहा कि उस काले दौर को फिर वापस नहीं लौटने देंगे. श्री यादव ने गुलाबबाग के अलावा रानीपतरा, पेकागोला, लाइन बस्ती, ततमा टोली आदि क्षेत्रों का दौरा किया.उन्होंने कहा कि जिस साजिश के तहत उन्हें टिकट से वंचित किया गया है, उसका जवाब आप खटिया छाप पर मुहर लगा कर दें, क्योंकि आपकी बदौलत ही मैदान में खड़ा हूं.इस मौके पर अजीत भगत, रंजीत राय, उमेश पासवान, बांके मिर्जा, अजय मांझी, हीरा यादव, सईदउर रहमान, मो इदरीश, राम ललन चौधरी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version