शक्षिा और स्वास्थ्य में सुधार को मिलेगी प्राथमिकता : भोला

शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार को मिलेगी प्राथमिकता : भोला फोटो : 31 पूर्णिया 13परिचय : जन संपर्क करते अरविंद कुमार भोला प्रतिनिधि, पूर्णिया शिक्षा व स्वास्थ्य सेवा में सुधार हमारी प्राथमिकता है और इसके लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य किये जायेंगे.साथ ही नागरिक सुविधाओं के विकास तथा युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 7:24 PM

शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार को मिलेगी प्राथमिकता : भोला फोटो : 31 पूर्णिया 13परिचय : जन संपर्क करते अरविंद कुमार भोला प्रतिनिधि, पूर्णिया शिक्षा व स्वास्थ्य सेवा में सुधार हमारी प्राथमिकता है और इसके लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य किये जायेंगे.साथ ही नागरिक सुविधाओं के विकास तथा युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में भी आवश्यक पहल की जायेगी.उक्त बातें सदर विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी प्रत्याशी अरविंद कुमार साह उर्फ भोला ने शनिवार को जन संपर्क अभियान के दौरान कही. श्री भोला ने कहा कि पूर्णिया में विश्वविद्यालय और मेडिकल कॉलेज की मांग वर्षों से उठती रही है.मौका मिला तो इसके लिए लड़ाई लड़ी जायेगी.श्री भोला ने नेवालाल चौक के समीप लाइन बस्ती में जन संपर्क किया.साथ ही पूर्व मंत्री अखलाक अहमद के साथ मुजफ्फरनगर लूट मुहल्ला में लोगों से समर्थन मांगा. इसके अलावा भट्ठा बाजार, शिवपुरी, नवरतन हाता, बाड़ीहाट आदि इलाकों में भी संपर्क अभियान चलाया.उन्होंने लोगों से अपने चुनाव चिह्न हॉकी स्टीक-बॉल छाप पर मतदान कर उन्हें संबल प्रदान करने की अपील की.कहा कि समाज को बांटने वाले क्षेत्र का विकास नहीं कर सकते. वे सदैव क्षेत्र के समस्याओं के निदान हेतु संघर्षरत रहे हैं और इस बार लोगों का आशीर्वाद चाहिए. उन्होंने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की प्रतिबद्धता जतायी.

Next Article

Exit mobile version