17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 घंटे तक जारी रहा सर्वे, 26 लाख बरामद

26 घंटे तक जारी रहा सर्वे, 26 लाख बरामद फोटो:- 31 पूर्णिया 14परिचय:- जांच करते अधिकारी -जांच-पड़ताल . आयकर विभाग की फ्लाइंग टीम ने की कार्रवाई प्रतिनिधि, पूर्णियाआयकर विभाग की फ्लाइंग टीम द्वारा की गयी सर्वे की कार्यवाही में करोड़ों रुपये की दाल, तेल और चना आदि का पता चला है. सर्वे पूरी रात जारी […]

26 घंटे तक जारी रहा सर्वे, 26 लाख बरामद फोटो:- 31 पूर्णिया 14परिचय:- जांच करते अधिकारी -जांच-पड़ताल . आयकर विभाग की फ्लाइंग टीम ने की कार्रवाई प्रतिनिधि, पूर्णियाआयकर विभाग की फ्लाइंग टीम द्वारा की गयी सर्वे की कार्यवाही में करोड़ों रुपये की दाल, तेल और चना आदि का पता चला है. सर्वे पूरी रात जारी रही और कागजी जांच-पड़ताल जारी रही. उपलब्ध जानकारी के अनुसार गृहस्थी भंडार के गोदाम व दुकान में हुई जांच के बाद मिले स्टॉक से अधिक अनाज पर टैक्स जमा करने का निर्देश देकर अधिकारी आनंद ट्रेडिंग के गोदामों व कागजातों को खंगालने में शनिवार को दिन भर जुटा रहा. वहीं देर शाम तक दुकान मालिक सुशील राठी द्वारा पर्याप्त कागजात नहीं दिखाये जाने से मामला उलझ गया है. जानकारी अनुसार सर्वे के दौरान बरामद नकदी में करीब 22 लाख श्री राठी के प्रतिष्ठान व घर से बरामद हुआ है. हालांकि दूसरे दिन भी मौके पर मौजूद आयकर अधिकारी कुछ बताने से इनकार करते रहे. सूत्र बताते हैं कि आनंद ट्रेडिंग के कई गोदामों में भारी मात्रा में तेल व दाल बरामद हुए हैं, जिसके कागजात नहीं हैं. फिलहाल इस मामले में कई तरह का संशय बना हुआ है. सूत्रों का कहना है कि संभवत: सर्वे रेड में बदल सकता है. आयकर अधिकारियों ने पटना कार्यालय को खबर दे दी है. पटना कार्यालय के निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई तय होगी. बिक्री के हुए 26 लाख बरामद आयकर अधिकारियों द्वारा कारोबारियों के दुकान व घरों पर कागजात तथा भंडार के जांच के दौरान करीब 26 लाख रुपये नकदी बिक्री के मिलने की चर्चा है. हालांकि आयकर अधिकारी कुछ भी कहने तथा छापेमारी में हुई कार्यवाही के संबंध में बताने को लेकर पल्ला झाड़ते रहे. सूत्रों की मानें तो आयकर अधिकारियों ने स्टॉक जांच के आंकड़े में उक्त पैसे को जोड़ कर कार्यवाही की है. 75 लोगों की टीम, 26 घंटे सर्वे गुलाबबाग मंडी के दाल और तेल कारोबारियों के यहां हुई कार्रवाई में पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, बेगूसराय तथा पूर्णिया प्रमंडल के आयकर अधिकारी शामिल थे. बताया जाता है कि आयकर के फ्लाइंग टीम में 40 आयकर अधिकारियों के साथ कुल 75 लोग शामिल थे. शुक्रवार को करीब दो बजे आयकर अधिकारियों ने आनंद ट्रेडिंग कंपनी एवं गृहस्थी भंडार में धावा बोला और जांच प्रारंभ कर दिया. बता दें कि इस सर्वे में लगातार आयकर अधिकारी दुकान एवं गोदामों में स्टॉक मिलान करते रहे. बताया जाता है कि आनंद ट्रेडिंग का एकाउंटेंट मौजूद नहीं रहने के कारण काफी दिक्कतें आयी. अंतत: शनिवार को करीब 26 घंटे बाद मामला साफ हुआ. मंडी पर थी आयकर विभाग की नजर सूत्रों की मानें तो विगत दो महीने से मंडी के करीब दर्जन भर कारोबारी आयकर के रडार पर थे. सूत्र बताते हैं कि आयकर विभाग के इस फ्लाइंग टीम की कार्रवाई तो महज बानगी है. बल्कि अभी कई और कारोबारियों पर आयकर की गाज गिर सकती है. बताया जाता है कि फ्लाइंग टीम के इस कार्रवाई में पूर्णिया के आयकर अधिकारी भी बाद में शामिल किये गये. दरअसल दाल पर उठे बवाल ने इस कार्रवाई में आग में घी का काम किया. मंडी में बनी रही ऊहापोह की स्थिति शुक्रवार को हुई आयकर की कार्रवाई के बाद शनिवार को भी मंडी में ऊहापोह की स्थिति कायम रही. कुछ दुकानों में तो शुक्रवार को ही ताले लटक गये थे. वहीं शनिवार को दो-चार दुकानों को छोड़ दें तो लगभग दाल, तेल, चावल के कारोबारियों की दुकानें बंद रही. मंडी में हर तरफ आयकर की कार्रवाई की चर्चा जोरों पर थी. वहीं भय का असर यह था कि कई दुकानों के शटर शाम तक नहीं खुले. त्योहारी कारोबार को झटका वैसे तो आयकर की कार्रवाई विभागीय सर्वे है और नियमानुसार आवश्यक भी, लेकिन कारोबारी समुदाय से जुड़े लोगों का कहना है कि गुलाबबाग मंडी में दीपावली से पहले हुई इस कार्रवाई से त्योहारी कारोबार को बड़ा झटका लगा है. लोगों का कहना है कि महीनों से नेपाल हड़ताल एवं चुनावी असर को लेकर वीरान पड़ी मंडी में दीपावली को लेकर अभी चहल-पहल बढ़ी ही थी कि इस कार्रवाई के बाद फिर से मंडी वीरान पड़ गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें