बिहार में जंगलराज-2 लावे के लिए होइल बा तैयारी: रूड़ी
बिहार में जंगलराज-2 लावे के लिए होइल बा तैयारी: रूड़ीफोटो:-31 पूर्णिया 23,24परिचय:-23- मंच पर उपस्थित राजीव प्रताप रूढ़ी, शाहनवाज हुसैन एवं अन्य 24-सभा को संबोधित करते राजीव प्रताप रूड़ी प्रतिनिधि, अमौरनीतीश कुमार और लालू प्रसाद के दोस्ती बिहार में जंगलराज-2 लावे के लेल होइल बा. गाय चरावे वाला के बेटा चारा घोटाला में फंस गइल […]
बिहार में जंगलराज-2 लावे के लिए होइल बा तैयारी: रूड़ीफोटो:-31 पूर्णिया 23,24परिचय:-23- मंच पर उपस्थित राजीव प्रताप रूढ़ी, शाहनवाज हुसैन एवं अन्य 24-सभा को संबोधित करते राजीव प्रताप रूड़ी प्रतिनिधि, अमौरनीतीश कुमार और लालू प्रसाद के दोस्ती बिहार में जंगलराज-2 लावे के लेल होइल बा. गाय चरावे वाला के बेटा चारा घोटाला में फंस गइल बा. जंगलराज-2 के लिए बनल दोस्ती के तोड़े लेल हमनी के आइल बानी. उक्त बातें केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूड़ीने कही. वे अमौर के बड़ा ईदगाह में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे. भाजपा प्रत्याशी सवा जफर के समर्थन में आयोजित सभा का संबोधन श्री रूड़ीने भोजपुरी में प्रारंभ किया. उन्होंने कहा कि 20 वर्षों तक अमौर क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी विधायक रहे और जितना विकास उन्होंने 20 वर्षों में नहीं किया, उससे अधिक विकास भाजपा विधायक सवा जफर ने अपने पांच वर्षों के कार्यकाल में ही कर दिया. बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को भाजपा में जोड़ा है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा ने दो अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का प्रत्याशी बनाया है, जिसमें एक सवा जफर भी है. उन्होंने कहा कि सवा जफर के चुनाव जीतने पर सत्ता में अल्पसंख्यक समुदाय की भी भागीदारी रहेगी. सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि किशनगंज लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में उनकी जीत में बड़ा ईदगाह के लोगों की अहम भूमिका थी. उससे पहले किशनगंज में भाजपा वालों का कहीं जगह नहीं था. उन्होंने कहा कि गत पांच वर्षों में सवा जफर ने क्षेत्र का जितना विकास किया, उतना आजादी के बाद नहीं हुआ था. उन्होंने कहा कि मुसलिम समुदाय को भाजपा से जोड़ने का जो प्रयास सवा जफर ने किया है, वह काफी सराहनीय है और किये गये विकास कार्यों का फल लेने का वक्त आ गया है. उन्होंने लोगों से सवा जफर को समर्थन देने की अपील की. कहा कि इनके विजयी होने पर सत्ता में समुदाय के लोगों की भागीदारी होगी. सभा में कृष्ण कुमार चौपाल, हबीबुर रहमान, दीप द्विवेदी, विजय राय, मुखिया कैसर आलम, मुखिया इसराइल, मुखिया हबीबुर रहमान, रिजवान, राजमोहन झा, बंकिम चंद्र सिंह, मुखिया रूपलाल रजक सहित कई लोग शामिल थे. मंच संचालन बड़ा ईदगाह पंचायत मुखिया सबीर आलम ने किया.